/financial-express-hindi/media/post_banners/6pN0eR1WWPz5lmX2DH7x.jpg)
केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं. इसका मतलब हुआ कि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे.
Bank Holidays in February 2022: यह महीना समाप्त होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं और अगले महीने फरवरी 2022 में 12 दिन बैंकों में काम-काज बंद रहेगा यानी कि महीने के 28 दिनों में 12 दिन बैंक से जुड़े कार्य नहीं कर पाएंगे. यहां यह ध्यान रहे कि देश भर के सभी बैंक 12 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं. इसका मतलब हुआ कि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे. आरबीआई द्वारा तय अगले महीने 2, 5,15,16,18 और 19 फरवरी की छुट्टियां नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत हैं.
आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. नीचे फरवरी महीने में बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी जा रही है और साथ में यह भी दिया जा रहा है कि अमुक दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे. इसके आधार पर अपने बैंक से जुड़े काम-काज निपटाएं ताकि कोई समस्या न हो और किसी भी काम में रुकावट न आए.
फरवरी 2022 में बैंकों के छुट्टियों की सूची
- 2 फरवरी: सोनम लोछर- गंगटोक में बैंक बंद
- 5 फरवरी: सरस्वती पूजा/बसंत पंचमी- अगरतला, भुबनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद
- 6 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 12 फरवरी: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
- 13 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 15 फरवरी: मोहम्मद हजरत अली का जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी- इंफाल, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद
- 16 फरवरी: गुरु रविदास जयंती- चंडीगढ़ में बैंक बंद
- 18 फरवरी: डोलीजात्रा- कोलकाता में बैंक बंद
- 19 फरवरी: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती- बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद
- 20 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 26 फरवरी: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
- 27 फरवरी: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)