/financial-express-hindi/media/post_banners/3wOJUES198j8rZkK6wod.jpg)
बैंकों के विलय से सुधरेगी स्थिति
Bank Merge बैंकों के विलय से सुधरेगी स्थितिभारतीय बैंकिंग सेक्टर इस समय संकट के दौर से गुजर रहा है. बैंकों के सामने पूंजी का संकट खड़ा है. ऐसे में उन्हें बचाने के लिए सभी कोशिशें की जा रही हैं. इसी के तहत केंद्र सरकार ने विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय कर दिया गया. इस फैसले पर सरकार ने तर्क दिया कि इससे बैंकों की स्थिति सुधरेगी और उनकी क्षमता बढ़ेगी. अब RBI के एक शोध में सामने आया है बैंकों के मर्जर (Bank Merger) से बैंकिंग सेक्टर मजबूत होगा, बैंकों के खर्च घटेंगे और बैंकिंग ऑपरेशंस की क्षमता बढ़ेगी. यह शोध रिपोर्ट अभी हाल ही में प्रकाशित हुआ है.
रोजगार घटाने से बढ़ी बैंकों की क्षमता
शोध रिपोर्ट के मुताबिक 2015-18 के बीच बैंकिंग सेक्टर में प्रति कर्मी पर खर्च मॉडरेट रहा है. इस दौरान निजी बैंकों की तुलना में सरकारी बैंकों की स्थिति में ज्यादा सुधार हुआ है क्योंकि उन्होंने हायरिंग कम की है और नई तकनीक का इस्तेमाल बढ़ाया है. Q4 नतीजे: TCS को 8126 करोड़ ​का मुनाफा, 38010 करोड़ की आय, 18 रुपये/शेयर डिविडेंड का एलान
Bank Merger से सुधरेगी स्थिति
रिसर्चर्स ने शोध में पाया कि विलय से बैंकों की स्थिति सुधरी है और उन्होंने सुझाव दिया हैं कि आगे भी बैंकों के विलय के विकल्प पर गौर किया जाना चाहिए. 1 अप्रैल से देना बैंक और विजया बैंक का अस्तित्व खत्म हो गया और वे बैंक ऑफ बड़ौदा में विलय हो गए. एलआई से भी आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाई है. आईडीबीआई बैंक पिछले कुछ समय से वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहा है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us