/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/MsCoknkq1pFK77OE8Yk4.jpg)
Bank Nifty: बैंकिंग शेयरों में तेजी जारी है. आज बैंक निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई बनाया है
Rally in Banking Shares: बैंकिंग शेयरों में तेजी जारी है. आज बैंक निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई बनाया है और इंडेक्स पहली बार 44000 के पार निकल गया है. इंट्राडे में यह 44099 के लेवल तक पहुंच गया. इस साल की बात करें तो बैंकिंग शेयरों में अच्छी खासी तेजी रही है और इसने ब्रॉडर मार्केट की तुलना में आउटपरफॉर्म किया है. 1 जनवरी से अबतक बैंक निफ्टी में 25 फीसदी तेजी आई है. जबकि इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 7 से 7.5 फीसदी की तेजी रही है. एक्सपर्ट माने रहे हैं कि मैक्रो कंडीशंस बैंकिंग सेक्टर के लिए फेवरेबल है. आने वाले दिनों में इंडेक्स 45000 का लेवल भी टच कर सकता है.
बैंकिंग शेयरों में कुछ तिमाही जारी रहेगी रैली
Swastika Investmart के रिसर्च हेड, संतोष मीना का कहना है कि हाल फिलहाल में शेयर बाजार ने अपना रिकॉर्ड हाई बनाया है, इस बुलरन में बैंक निफ्टी मार्केट लीडर साबित हुआ है. इस साल इंडेक्स 25 फीसदी मजबूत हुआ है. बैंकिंग शेयरों में रैली जारी है. फंडामेंटल और मैक्रो कंडीशंस फेवरेबल हैं, जिससे आगे भी कुछ तिमाही तक बैंक शेयरों में तेजी का अनुमान है. ओवरआल बैंकिंग सेक्टर का आउटलुक मजबूत है. SBI और ICICI Bank से इंडेक्स को लगातार सपोर्ट मिल रहा है. HDFC Bank और Kotak Bank में भी मोमेंटम जारी है. टेक्निकली बैंक निफ्टी को 44200 पर इमेउिएट हर्डल है. यह लेवल ब्रेक होता है तो इंडेक्स 44700/45000 के लेवल तक मजबूत हो सकता है. नीचे की ओर 43500 के लेवल पर इंडेक्स को सपोर्ट है. यह लेवल ब्रेक होता है तो प्रॉफिट बुकिंग आ सगकता है और इंडेक्स 42000 के लेवल तक कमजोर हो सकता है.
कौन से फैक्टर बैंकिंग सेक्टर को कर रहे सपोर्ट
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की हालिया रिपोर्ट के अनुसार बैंक अब क्रेडिट रिस्क से निपटने के प्रति अधिक आश्वस्त हैं. सेक्टर बेहतर क्रेडिट साइकिल से गुजर रहा है. फाइनेंशियर्स ग्रोथ मोमेंटम से उत्साहित हैं, क्योंकि रिटेल और SME में रेगुलर ग्रोथ के साथ कुछ कॉर्पोरेट सेग्मेंट में ग्रीन शूट्स दिख रहा है. ओवरआल लोन के साथ डिपॉजिट ग्रोथ भी बेहतर है.
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने अपनी हाल की रिपोर्ट में कहा है कि सितंबर तिमाही में सुपरलेटिव ग्रोथ, मजबूत मार्जिन ने बैंकिंग सेक्टर की प्रॉफिटेबिलिटी को बूस्ट किया. ओवरआल क्रेडिट ग्रोथ मजबूत है. रिटेल, कॉरपोरेट और एमएसएमई हर सेग्मेंट में ग्रोथ है. सेक्टर में मार्जिन ग्रोथ ने सरप्राइज किया है. NPA में कमी से मार्जिन बेहतर हो रहा है. जिससे सेक्टर की कोर प्रॉफिटेबिलिटी बढ़ी है. ट्रीजरी परफॉर्मेंस में भी सुधार हुआ है. ब्रोकरेज ने SBI, ICICI Bank, BOB, Indian Bank, Axis Bank, Federal Bank, Karur Vyasa Bank और Equitas Small Finance Bank को टॉप पिक्स में शामिल किया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)