/financial-express-hindi/media/post_banners/EA84MRePLD42exqEGkHy.webp)
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के समर्थन वाली कंपनी इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (IndiaFirst Life Insurance) अपना आईपीओ लाने जा रही है.
IndiaFirst Life Insurance IPO: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के समर्थन वाली कंपनी इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (IndiaFirst Life Insurance) अपना आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के मुताबिक, आईपीओ का आकार 2,000 करोड़ रुपये से 2,500 करोड़ रुपये के बीच हो सकता है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार इस आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, प्रमोटर और सेलिंग शेयरधारकों द्वारा 141,299,422 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
IPO से जुड़ी डिटेल्स
OFS के एक हिस्से के रूप में, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) 89,015,734 शेयर बेचेगा, कार्मेल पॉइंट इन्वेस्टमेंट्स इंडिया 39,227,273 शेयर बेचेगा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 13,056,415 शेयर बेचेगा. भारत के तीसरे सबसे बड़े PSU बैंक, BOB की कंपनी में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है, इसके बाद वारबर्ग पिंकस से संबद्ध कार्मेल पॉइंट इन्वेस्टमेंट्स इंडिया की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 9 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
इश्यू से मिलने वाले फंड में 500 करोड़ का इस्तेमाल सॉल्वेंसी लेवल्स का समर्थन करने के लिए इसके कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए किया जाएगा.
कंपनी के बारे में
वित्तीय वर्ष 2022 के लिए मुंबई हेडक्वार्टर वाली इंश्योरेंस कंपनी द्वारा अर्जित शुद्ध प्रीमियम 27.80 प्रतिशत बढ़कर 4,985.21 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2021 में 3,900.94 करोड़ रुपये था. फर्म का एम्बेडेड वैल्यू वित्त वर्ष 2021 में 11 प्रतिशत की CAGR से 1681.20 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022 में 1,865.01 करोड़ रुपये हो गया. इस साल जून तक, इसमें 1,634 इंडिविजुअल एजेंट और 21 कॉर्पोरेट एजेंट थे. ICICI सिक्योरिटीज, एंबिट, बीएनपी पारिबा, बीओबी कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया और जेएम फाइनेंशियल इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है.
(इनपुट-पीटीआई)