scorecardresearch

Bank of Baroda Q2 Results: बैंक ऑफ बड़ौदा के मुनाफे में 59% का उछाल, बैड लोन में गिरावट से बढ़ा प्रॉफिट

Bank of Baroda Q2 Results: एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बैंक ने कहा कि 2022-23 की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 23,080.03 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 20,270.74 करोड़ रुपये थी.

Bank of Baroda Q2 Results: एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बैंक ने कहा कि 2022-23 की दूसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 23,080.03 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 20,270.74 करोड़ रुपये थी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Bank of Baroda

The city-headquartered bank's total income rose to Rs 23,080 crore in the reporting quarter from Rs 20,271 crore a year ago.

Bank of Baroda Q2 Results: भारत के तीसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. बैंक ने शनिवार को बताया कि माजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 59 फीसदी बढ़कर 3,313 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. बैंक के मुनाफे में इस उछाल की वजह बैड लोन में कमी और इंटरेस्ट इनकम में बढ़ोतरी है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 2,088 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.

SBI Q2 Results: एसबीआई के मुनाफे में जबरदस्त उछाल, सितंबर तिमाही में 74% बढ़कर 13,265 करोड़ रुपये पर पहुंचा

कैसे रहे बैंक के तिमाही नतीजे

Advertisment

एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बैंक ने कहा कि 2022-23 की दूसरी तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 23,080.03 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 20,270.74 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा, नेट इंटरेस्ट इनकम 34.5 प्रतिशत बढ़कर 10,714 करोड़ रुपये हो गई है. बैंक के एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार हुआ है. ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) सितंबर 2022 के अंत तक सकल अग्रिम के 5.31 प्रतिशत पर आ गई, जो एक साल पहले की अवधि में 8.11 प्रतिशत थी. इसके अलावा, नेट एनपीए 2.83 प्रतिशत गिरकर 1.16 प्रतिशत हो गया.

Tax Saving Schemes: सेक्शन 80C के तहत करना चाहते हैं टैक्स में बचत? PPF और 5 साल की FD से ज्यादा यहां मिलेगा ब्याज

नेट इंटरेस्ट मार्जिन भी बढ़ा

सितंबर 2022 के अंत में नेट इंटरेस्ट मार्जिन बढ़कर 3.33 प्रतिशत हो गई. पूंजी पर्याप्तता अनुपात (Capital adequacy ratio) सितंबर 2021 के अंत में 15.55 प्रतिशत से घटकर 15.25 प्रतिशत हो गई. कंसोलिडेटेड आधार पर, बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रुप का नेट प्रॉफिट बढ़कर 3,400 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,168 करोड़ रुपये था.

(इनपुट-पीटीआई)

Business Bank Of Baroda