/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/jmM0FXq1lUYFLLUKD07e.jpg)
दिसंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन पर नजर डालें तो बैंकिंग सेक्टर के लिए यह बेहतर रहा है. (image: pixabay)
Best Banking Stocks: दिसंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन पर नजर डालें तो बैंकिंग सेक्टर के लिए यह बेहतर रहा है. कोविड 19 की चुनौतियां से उबरकर सेक्टर में शानदार ग्रोथ दिखने लगी है. बैंकों की एसेट क्वालिटी में सुधार है तो प्रोविजनिंग कंट्रोल में है. हर वर्टिकल में डिस्बर्समेंट नॉर्मल लेवल पर पहुंचने के चलते लोन ग्रोथ मजबूत दिख रही है. बैंकों में डिपॉजिट बढ़ रहे हैं. स्ट्रेस्ड एसेट्स से भी अच्छी रिकवरी हुई है. फिलहाल नतीजों के बाद कई ऐसे शेयर हैं, जिनका आउटलुक मजबूत दिख रहा है. इनमें Bank of Baroda, Indian Bank और Union Bank of India भी शामिल हैं. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने इनमें निवेश की सलाह दी है. अगर आप भी बेहतर बैंक शेयर की तलाश में हैं तो इन पर नजर रख सकते हैं.
Bank of Baroda
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने Bank of Baroda में निवेया की सलाह दी है. शेयर के लिए 145 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 115 रुपये के लिहाज से इसमें प्रति शेयर 26 फीसदी या 30 रुपये का मुनाफा हो सकता है. ब्रोकरेज के अनुसार BOB का PAT 2200 करोड़ रहा है, जबकि इसके 1140 करोड़ रहने की उम्मीद थी. बेहतर NIMs और प्रोविजन रिवर्सल के चलते ऐसा हुआ. GNPA रेश्यो तिमाही आधार पर 85bps सुधरकर 7.3 फीसदी रहा. क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 4 फीसदी और तिमाही आधार पर 5 फीसदी रही है. उम्मीद है कि FY22-24E तक BOB का RoE सुधरकर 9-12 फीसदी रह सकता है जो FY21 में 1 फीसदी था.
Union Bank of India
ब्रोकरेज हउस मोतीलाल ओसवाल ने Union Bank of India में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए 65 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 48 रुपये के लिहाज से इसमें 37 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज के अनुसार लोन ग्रोथ और प्रोविजंस कंट्रोल करने के चलते बैंक की दिसंबर तिमाही में बेहतर ग्रोथ रही है. कॉरपोरेट और MSME सेक्टर में हायर डिस्बर्समेंट के चलते मजबूत लोन ग्रोथ देखने को मिली. रिटेल, एग्री में भी ग्रोथ स्टेबल रही है. बेंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है. स्ट्रेस्ड एसेट्स से भी अच्छी रिकवरी हुई है. FY23E में नेट NPA घटकर 2.2 फीसदी रह सकता है. FY23/FY24 के लिए क्रेडिट कास्ट 1.8%/1.6% रहने की उम्मीद है. जबकि FY24E तक RoA/RoE 0.8%/14% रह सकता है.
Indian Bank
Indian Bank में ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने निवेश की सलाह दी है और टारगेट 220 रुपये रखा है. करंट प्राइस 158 रुपये के लिहाजल से शेयर में 39 से 40 फीसदी या 62 रुपये प्रति शेयर रिटर्न मिल सकता है. हालांकि Indian Bank का PAT उम्मीद से कमजोर 690 करोड़ रहा है. ऐसा हायर प्रोविजनिंग के चलते हुआ है. बैंक की एसेट क्वालिटी मिली जुली रही है. GNPA रेश्यो तिमाही आधार पर 43bps घटकर 9.1 फीसदी रहा है. लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 3 फीसदी रही है. NIM तिमाही आधार पर 14bps सुधरकर 3 फीसदी रहा है. उम्मीद है कि आगे बेंक बेसट मिडकैप PSBs बनकर उभर सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)