scorecardresearch

Bank Of India To Raise Equity: 2500 करोड़ के नए शेयर जारी करेगा बैंक ऑफ इंडिया, बोर्ड ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

Bank of India ने नए इक्विटी शेयर जारी करने का फैसला अपनी पब्लिक शेयरहोल्डिंग को बढ़ाकर 25% करने के इरादे से किया है, SEBI के नियमों के तहत ऐसा करना जरूरी है.

Bank of India ने नए इक्विटी शेयर जारी करने का फैसला अपनी पब्लिक शेयरहोल्डिंग को बढ़ाकर 25% करने के इरादे से किया है, SEBI के नियमों के तहत ऐसा करना जरूरी है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Bank Of India To Raise Equity: 2500 करोड़ के नए शेयर जारी करेगा बैंक ऑफ इंडिया, बोर्ड ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

बैंक ऑफ इंडिया ने नए शेयर जारी करने का फैसला इसलिए किया है, ताकि उसकी पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़कर 25% हो जाए.

Bank of India to Raise Rs 2500 Crore Fresh Equity : बैंक ऑफ इंडिया (BoI) ने 2500 करोड़ के नए इक्विटी शेयर जारी करने का फैसला किया है. इस सरकारी बैंक के बोर्ड ने सोमवार 25 अप्रैल को इस फैसले पर मुहर लगा दी. बैंक ने नए इक्विटी शेयर जारी करने का फैसला इसलिए किया है, ताकि उसकी पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ाकर 25 फीसदी की जा सके. सेबी (SEBI) के नए नियमों के तहत ऐसा करना जरूरी है. फिलहाल बैंक के 81.41 फीसदी शेयर भारत सरकार के पास हैं.

बैंक के बोर्ड ने फैसले को मंजूरी दी

बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में सोमवार को इस फैसले पर मुहर लगा दी गई. बैंक ऑफ इंडिया ने यह जानकारी एक रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है. बैंक ने अपनी फाइलिंग में बताया है कि 2500 करोड़ के नए इक्विटी शेयर क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP), फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) या प्रिफरेंशियल इश्यू के तौर पर जारी किए जा सकते हैं.

पब्लिक शेयरहोल्डिंग 18.59% से बढ़कर 25% हो जाएगी

Advertisment

बैंक की मौजूदा पब्लिक शेयरहोल्डिंग 18.59 फीसदी है, जो नए शेयर जारी होने बाद 25 फीसदी हो जाएगी. सेबी के पब्लिक शेयर होल्डिंग नियमों के तहत लिस्टेड कंपनी में गैर-प्रमोटर पब्लिक शेयरहोल्डर की हिस्सेदारी कम से कम 25 फीसदी होना जरूरी है.

इस प्रस्ताव पर बैंक के शेयरधारकों की मंजूरी अगली सालाना आम बैठक (AGM) में या इसी मकसद से बुलाई गई असाधारण आम बैठक (EGM) में ले ली जाएगी. सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 48.75 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 1.52 फीसदी कम है.

Public Sector Banks Sebi Bank Of India