/financial-express-hindi/media/post_banners/MLA0Ha9mxyMm8zhwSlrF.jpg)
बैंक ऑफ इंडिया ने होम और व्हीकल लोन सस्ता किया
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ( Bank of India) ने रविवार ( 17 Oct 2021) को अपनी होम और व्हीकल लोन की ब्याज दरों का घटाने का ऐलान किया. होम लोन के रेट में 35 बेसिस प्वाइंट में कटौती की गई, जबकि व्हीकल लोन की ब्याज दर आधा फीसदी घटाई गई. इस कटौती के ऐलान के साथ ही होम लोन की ब्याज दरें 6.50 फीसदी से शुरू होंगीं, जबकि पहले यह ब्याज दर 6.85 फीसदी थी. व्हीकल लोन की ब्याज दरें पहले 7.35 फीसदी से शुरू होती थीं लेकिन अब इसकी दरें 6.85 फीसदी से शुरू होंगीं. बैंक ने कहा कि यह स्पेशल रेट 18 अक्टूबर, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 तक लागू रहेगा. नए लोन और लोन के ट्रांसफर के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों के लिए नई ब्याज दर लागू होगी.
होम और व्हीकल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस भी खत्म
बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन और व्हीकल लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस भी खत्म कर दी है. हालांकि यह छूट 31 दिसंबर, 2021 तक लागू रहेगी. हाल के दिनों में लगभग सभी बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है. सार्वजनिक क्षेत्र के अलावा निजी क्षेत्र के बैंकों ने भी ब्याज दरें घटाई हैं. हाल में जिन बैंक ने होम लोन की दरें घटाई हैं उनमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI),पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचएसबीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यस बैंक शामिल हैं.
रियल एस्टेट में बढ़ती मांग का फायदा उठा रहे हैं बैंक
रियल एस्टेट सेक्टर में बढ़ती मांग को देखते हुए बैंकों ने होम लोन रेट में कटौती शुरू की है. चूंकि होम लोन सिक्योर्ड होता है इसलिए बैंक इस पर ज्यादा जोर दे रहे हैं. यह लंबी अवधि का लोन भी होता है. लिहाजा बैंकों को लंबे समय तक इस पर ब्याज मिलता रहता है. इसलिए ज्यादातर बैंक इस वक्त अपना होम लोन पोर्टफोलियो बड़ा करने में लगे हैं. सरकार की ओर से रियल एस्टेट सेक्टर को दी गई सुविधाओं को देखते हुए इसमें मांग बढ़ने की उम्मीद हैं. बैंक इस मौके का फायदा उठा कर होम लोन बिजनेस को और मजबूत करना चाह रहे हैं.
BSNL Broadband:बीएसएनएल का बंपर ऑफर, इन यूजर्स को मिलेगा 4 महीने तक फ्री इंटरनेट