/financial-express-hindi/media/post_banners/QlNmOUSWgtPyBIl8FCol.jpg)
बैंकिंग सेक्टर को लेकर ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल बुलिश है.
Stock Tips: बैंकिंग सेक्टर को लेकर ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल बुलिश है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि स्ट्रांग कैपिटल सिचुएशन, देनदारियों में लगातार सुधार और टेक्नोलॉजी में निवेश करने की क्षमता के चलते नियर टर्म में इनमें तेजी देखने को मिल सकती है. हाल ही में, रिजर्व बैंक (RBI) ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ICICI बैंक और HDFC बैंक की पहचान उन बैंकों के रूप में की है, जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए अहम है. आरबीआई ने कहा कि अगर ये बैंक डूबे तो भारतीय अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान होगा. जेएम फाइनेंशियल ने अपने ताजा रिकमंडेशन में इन शेयरों में अच्छी बढ़त की उम्मीद जताई है. आइए जानते हैं कि रिटर्न के लिहाज से ये कितने मजबूत हैं.
Axis Bank
CMP: Rs 730, Target Price: Rs 950, Rating: BUY
Q2FY22 तिमाही में एक्सिस बैंक का कंसोलिडेटेड टोटल इनकम 20,966.6 करोड़ रुपये है. 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में बैंक का लोन ग्रोथ 11% और डिपॉजिट ग्रोथ (YoY) 17% होने की संभावना है. एक्सिस बैंक के शेयरों में 950 रुपये के टारगेट प्राइस तक पहुंचने के लिए 23% से ज्यादा की रैली हो सकती है. वहीं, कंपनी में प्रमोटरों की 11.64 फीसदी, एफआईआई की 54.53 फीसदी और डीआईआई की 22.17 फीसदी हिस्सेदारी थी.
HDFC Bank
CMP: Rs 1539, Target Price: Rs 1950, Rating: BUY
एचडीएफसी बैंक का प्रदर्शन 2021 में अच्छा नहीं रहा है. इसने निफ्टी 50 में 26 फीसदी की बढ़त की तुलना में पिछले 12 महीनों में लगभग 9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ अंडरपरफॉर्म किया है. हालांकि, 2022 एचडीएफसी बैंक के लिए वापसी का साल हो सकता है. 1,950 रुपये के टारगेट प्राइस तक पहुंचने के लिए कंपनी के शेयरों में 21% की रैली की उम्मीद है.
ICICI Bank
CMP: Rs 785, Target Price: Rs 1010, Rating: BUY
31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में ICICI बैंक का लोन ग्रोथ 15 फीसदी और डिपॉजिट ग्रोथ 17.5 फीसदी होने की उम्मीद है. सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड टोटल इनकम 39,484.4 करोड़ रुपये है. 1010 रुपये के टारगेट प्राइस तक पहुंचने के लिए कंपनी के शेयरों में 22 फीसदी से ज्यादा की रैली की उम्मीद है.
SBI
CMP: Rs 491, Target Price: Rs 615, Rating: BUY
30 सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में, कंपनी का कंसोलिडेटेज टोटल इनकम 1,01,143.2 करोड़ रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप वर्तमान में 4,38,510.7 करोड़ रुपये है. 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी का लोन ग्रोथ 6.3% और डिपॉजिट ग्रोथ 8.8% होने की उम्मीद है. आगे जाकर, एसबीआई के शेयरों में तेजी की उम्मीद है. इसमें 615 रुपये के टारगेट प्राइस तक पहुंचने के लिए 20% की तेजी आ सकती है.
(Article: Harshita Tyagi)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us