scorecardresearch

IT vs Bank: आईटी और बैंक शेयर लंबी अवधि में रहे हैं 'रिटर्न मशीन', लेकिन अभी किस सेक्टर बनेगा ज्यादा पैसा

Banking Stocks or IT Stocks: बैंकिंग सेक्‍टर के लिए अर्निंग सीजन बेहद मजबूत रहा है. सेक्‍टर से लगातार सॉलिड अर्निंग रिपोर्ट की जा रही है. जबकि आईटी सेक्टर पर अभी दबाव है.

Banking Stocks or IT Stocks: बैंकिंग सेक्‍टर के लिए अर्निंग सीजन बेहद मजबूत रहा है. सेक्‍टर से लगातार सॉलिड अर्निंग रिपोर्ट की जा रही है. जबकि आईटी सेक्टर पर अभी दबाव है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Banking Shares, IT Stocks

Bank or IT: मौजूदा समय में जब बाजार रिकॉर्ड हाई पर बैंकिंग सेक्टर का आउटलुक आईटी से बेहतर है.

Bank Stocks or IT Shares: घरेलू शेयर बाजार और उसमें वेटेज की बात करें तो बैंकिंग और आईटी सेक्टर का निवेशकों के बीच सालों से क्रेज रहा है. लंबी अवधि में ये दोनों सेक्टर निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर साबित हुए हैं और इनसे जुड़े शेयरों ने हाई रिटर्न दिया है. इन दोनों सेक्टर की बात करें तो दोनों का Nifty50 में वेटेज 40 फीसदी है, जबकि NSE-500 में 35 फीसदी है. ऐसे में एक सवाल जरूर आएगा कि बाजार के मौजूदा मूड और माहौल में निवेशकों के लिए पैसा लगाने के लिहाज से कौन सा सेक्टर बेहतर होगा. उन्हें बैंक शेयरों में पैसा लगाना चाहिए या आईटी शेयरों में. इस पर ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाउल ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस पर अपनी एक रिपोर्ट जारी की है.

CY23: डायवर्जेंस

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि CY22 की बात करें तो बैंकिंग सेक्‍टर ने आईटी सेक्‍टर की तुलना में आउटपरफॉर्म किया और निफ्टी बैंक और निफ्टी आईटी दोनों इंडेक्‍स के बीच डायवर्जेंस 47 फीसदी रहा. हालांकि CY23 की शुरूआत (जनवरी-मार्च 2023) में बैंकिंग सेक्‍टर पर दबाव देखने को मिला, जिसके पीछे वजह यूएस में बैंकिंग क्राइसिस थी. FII की बिकवाली भी एक वजह रही. इस दौरान आईटी में रिकवरी देखने को मिली. हालांकि अप्रैल से जून 2023 के बीच एक बार फिर मजबूत अर्निंग और यूएस बैंकिंग क्राइसिस का असर खत्‍म होने पर बैंकिंग सेक्‍टर में रिकवरी आने लगी, जबकि कमजोर अर्निंग के चलते आईटी सेक्‍टर पर दबाव दिखने लगा. ऐसे में जून 2023 के खत्‍म होने पर दोनों इंडेक्‍स में डायवर्जेंस अब 2 फीसदी रह गया है जो फरवरी 2023 में 14 फीसदी था.

Advertisment

UTI मास्‍टरशेयर फंड: 1 लाख के बन गए 3.3 करोड़, 37 साल ‘ओल्ड’ स्कीम साबित हुई ‘गोल्ड’

दोनों सेक्टर की अर्निंग

रिपोर्ट के अनुसार निफ्टी बैंक और निफ्टी आईटी का PAT CAGR FY13-23 के दौरान 14 फीसदी और 11 फीसदी रहा है. जबकि इस दौरान इंडेक्स में 13 फीसदी और 17 फीसदी ग्रोथ रही. जबकि FY20-23 के दौरान निफ्टी बैंक और निफ्टी आईटी की अर्निंग CAGR 39 फीसदी और 10 फीसदी रही है. जबकि इस दौरान इंडेक्स 34 फीसदी और 37 फीसदी मजबूत हुए.

FY23 में निफ्टी बैंक की अर्निंग मजबूत रही और सालाना आधार पर इसमें 38 फीसदी ग्रोथ रही. जबकि निफ्टी आईटी की अर्निंग ग्रोथ 7% YoY रही है. साल 2022 में निफ्टी बैंक इंडेक्स 21 फीसदी मजबूत हुआ तो निफ्टी आईटी इंडेक्स में 26 फीसदी कमजोरी आई.

Tata Motors का शेयर 1 साल के नए हाई पर, 2023 में 49% दे चुका है रिटर्न, CLSA ने टारगेट बढ़ाकर 690 रु किया

सेक्‍टोरल वेटेज

Nifty-50 और NSE-500 इंडेक्‍स में बैंक और आईटी सेक्‍टर का मिलाकर वेटेज 40 फीसदी और 35 फीसदी है. पिछले 5 साल में निफ्टी बैंक का वेटेज Nifty-50 में एवरेज 27 फीसदी (2019 के हाई से 300bp कम) रहा है. जबकि निफ्टी 50 में आईटी का एवरेज वेटेज इस दौरान 15 फीसदी (2017 के लो से 330bp ज्‍यादा) रहा है.

निवेश पर क्या राय

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बैंकिंग सेक्‍टर के लिए बीता अर्निंग सीजन बेहद मजबूत रहा है. सेक्‍टर से लगातार सॉलिड अर्निंग रिपोर्ट की जा रही है. RoE, एसेट क्‍वालिटी, क्रेडिट कास्‍ट सभी ओर से पॉजिटिव डाटा आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि FY23-25 के दौरान बैंकिंग सेक्‍टर की अर्निंग CAGR 20 फीसदी रह सेकती है. बैंकिंग सेक्‍टर का वैल्‍युएशन ब्रॉडर मार्केट के लिहाज से अभी भी आकर्षक है. ऐसे में आगे बैंकिंग सेक्‍टर का प्रदर्शन आईटी सेक्‍टर की तुलना में बेहतर रहने वाला है. साल 2023 में आईटी की तुलना में बैंकिंग सेक्‍टर आउटपरफॉर्म कर सकते हैं. बैंकिंग सेक्टर की मजबूत अर्निंग के पीछे हेल्दी लोन ग्रोथ, क्रेडिट ग्रोथ, डिपॉजिट ग्राथ, क्रेडिट कास्ट में कमी, एनपीए में लगातार कमी रही है. जबकि आईटी सेक्टर पर अभी भी दबाव बना हुआ है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Banking Stocks Technology Information Technology