scorecardresearch

Bank Stocks: बैंकिंग सेक्‍टर को अट्रैक्टिव बना रही हैं ये 5 बड़ी वजहें, निवेश के लिए चुनें 5 बेस्‍ट स्‍टॉक

Banking Sector: बैंकों की बैंलेंसशीट लगातर मजबूत हुई है तो एनपीए कम हो रहे हैं. मुनाफे और मार्जिन दोनों में सुधार है. प्रॉफिटेबिलिटी कई दशक के हाई पर है.

Banking Sector: बैंकों की बैंलेंसशीट लगातर मजबूत हुई है तो एनपीए कम हो रहे हैं. मुनाफे और मार्जिन दोनों में सुधार है. प्रॉफिटेबिलिटी कई दशक के हाई पर है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Bank Stocks

Banking Stocks: एक्‍सपर्ट ने कई ऐसी वजह बताई हैं, जिससे आगे बैंकिंग स्‍टॉक्‍स का प्रदर्शन मजबूत रह सकता है.

Banking Sector & Stocks: बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों से बेहद मजबूत रहा है. मार्च 2023 में बिकवाली के बाद से इंडेक्‍स में जोरदार रिकवरी है, जिसके चलते 1 साल के प्रदर्शन में सुधार हुआ है. निफ्टी बैंक में 1 साल के दौरान करीब 29 फीसदी तेजी आई है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंकिंग सेक्‍टर क लिए मौजूदा माहौल अच्‍छा है. सेक्‍टर ने हर मोर्चे पर अच्‍छा प्रदर्शन किया है और आगे भी यह मोमेंटम जारी रहने का अनुमान है. बैंलेंसशीट लगातर मजबूत हुई है तो एनपीए कम हो रहे हैं. मुनाफे और मार्जिन दोनों में सुधार है. क्रेडिट के साथ डिपॉजिट ग्रोथ भी बनी हुई है. ऐसे में इस सेक्‍टर में अभी पैसे लगातार आगे हाई रिटर्न हासिल किया जा सकता है.

Stock Tips: 30 दिन में 1 लाख निवेश पर 28 हजार तक हो सकता है मुनाफा, कहां मिलेगा इतना हाई रिटर्न?

बैंकिंग सेक्‍टर स्‍वीट स्‍पॉट पर

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा का कहना है कि इंडियन बैंकिंग सेक्‍टर स्‍वीट स्‍पॉट पर दिख रहे हैं. वे अभी अच्‍छी तरह से कैपिटलाइज्‍ड हैं. क्रेडिट साइकिल मजबूत है और मार्च तिमाही में अर्निंग भी बेहतर हुई है. प्रॉफिटेबिलिटी कई दशक के हाई पर है. नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन रन रेट अपने पीक पर है. ब्रोकरेज का कहना है कि ओवरआल बैंकिंग सेक्‍टर का वैल्‍युएशन आकर्षक है और अनुमान है कि FY23-25F के दौरान RoEs 17% रह सकता है.

नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स कई साल के लो पर आ गए हैं, जबकि बैंक कैपिटलाइजेशन लेवल और प्रोविजन कवरेज आल टाइम हाई के करीब है. सेक्‍टर का RoAs लेवल पूरे दशक में सबसे बेहतर है और इसके FY24-25F के दौरान सस्‍टेनेबल रहने का अनुमान है. सेक्‍टर का P/B वैल्‍युएशन अभी भी 10 साल के एवरेज से नीचे है. खासतौर से प्राइवेट बैंकिंग सेक्‍टर का मार्केट शेयर बढ़ रहा है. हालांकि इस सेक्‍टर के साथ कुछ अनिश्चितताएं भी हैं, मसलन ग्‍लोबल लेवल पर कमजोर मैक्रो के चलते डिमांड आउटलुक भी कमजोर है. फिर भी बैंकिंग सेक्‍टर में मिड से लॉन्‍ग टर्म में अच्‍छी ग्रोथ नजर आ रही है. ब्रोकरेज हाउस ने अपनी टॉप पिक में ICICI Bank, Axis Bank और Indusind Bank शामिल हैं.

Ideaforge Tech IPO: पहले ही दिन ग्रे मार्केट में क्रेज, 70% प्रीमियम पर स्‍टॉक, क्‍या 672 रु के शेयर में करना चाहिए निवेश?

बैंकिंग सेक्‍टर के फेवर में 5 बड़ी बातें

• क्रेडिट और डिपॉजिट ग्रोथ मजबूत और आगे भी मोमेंटम जारी रहने का अनुमान
• NIM यानी नेट इंटरेस्‍ट मार्जिन रन रेट अपने कई साल के पीक पर है
• बैंकिंग सेक्‍टर की प्रॉफिटेबिलिटी कई दशक के हाई पर है. आगे भी सस्‍टेन रहने का अनुमान है.
• बैंकों की बैलेंसशीट मजबूत. सेक्‍टर का P/B वैल्‍युएशन अभी भी 10 साल के एवरेज से नीचे है.
• नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स कई साल के लो पर, जबकि बैंक कैपिटलाइजेशन लेवल और प्रोविजन कवरेज आल टाइम हाई के करीब है.

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा की टॉप पिक्‍स

StocksRatingTarget (Rs)Return (%)
HDFC बैंकBuy 1604 18%
ICICI बैंक Buy 923 21%
कोटक महिंद्रा बैंक Neutral 182512%
Axis बैंक Buy 966 20%
IndusInd BankBuy 1301 23%
Bank of BarodaBuy19419%
बंधन बैंक Buy 250 30%
SBIBuy569 20%
(source: nuvama)

बैंकिंग सेक्‍टर के पक्ष में अन्‍य फैक्‍टर्स

ब्रोकरेज हाउस LKP Securities की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक बैंकों की बैलेंसशीट में मजबूत सुधार देखने को मिला है. कैपिटल बफर के मामले में पोजिशन मजबूत है. बैंकों की एसेट क्‍वालिटी के साथ ही क्रेडिट क्‍वालिटी, लिक्विडिटी में रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के चलते सुधार होता जा रहा है. मार्च तिमाही में अर्निंग के मोर्चे पर बैंकों का प्रदर्शन मजबूत रहा है. सेक्‍टर की एसेट क्‍वालिटी में लगातार सुधार है. क्रेडिट ग्रोथ के साथ डिपॉजिट ग्रोथ भी बेहतर है. क्रेडिट कास्‍ट में कमी आई है. फंडमेंटल और वैल्‍युएशन के लिहाज से भी सेक्‍टर आकर्षक है.

LKP Securities की टॉप बेट

ICICI बैंक
Axis बैंक
SBI
बैंक ऑफ बड़ौदा
CSB

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Banking Sector Banking Stocks