scorecardresearch

Banking Crisis: एक और बैंक पर लटक सकता है ताला, 5 दिन में 66% टूटा शेयर, 1 हफ्ते में कंगाल होगा तीसरा संस्थान!

Banking Sector: सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने की खबर आने के बाद से अमेरिकी बैंकों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. मूडीज ने कुछ बैंकों की रेटिंग घटाई है.

Banking Sector: सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने की खबर आने के बाद से अमेरिकी बैंकों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. मूडीज ने कुछ बैंकों की रेटिंग घटाई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Banking Crisis: एक और बैंक पर लटक सकता है ताला, 5 दिन में 66% टूटा शेयर, 1 हफ्ते में कंगाल होगा तीसरा संस्थान!

First Republic Bank की बात करें शेयर 5 दिन में करीब 66 फीसदी टूट चुका है.

Banking Sector News: अमेरिका में बैंकिंग क्राइसिस थमने का नाम नहीं ले रही है. एक हफ्ते से भी कम समय में अमेरिका के दो बड़े बैंक दिवालिया हो चुके हैं. इनमें सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank - SVB) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) शामिल हैं. अब फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) पर दिवालिया होने का खतरा मंडरा रहा है. अब अगर यह बैंक भी डूबता है, तो यह अमेरिकी इतिहास में चौथा बैंक होगा जो दिवालिया होगा. SVB और सिग्नेचर बैंक से पहले साल 2008 में वॉशिंगटन म्यूचुअल दिवालिया हुआ था. जिसके चलते दुनिया भर ने आर्थिक मंदी झेली थी.

मूडीज ने 6 बैंकों को अंडर रिव्यू कैटेगरी में रखा

सिलिकॉन वैली बैंक डूबने के बाद अब अमेरिका के 6 और बैंकों पर खतरा मंडराने लगा है. इसे देखते हुए रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अमेरिका के 6 बैंकों की रेटिंग को घटाने के लिए अंडर रिव्यू कैटेगरी में डाल दिया है. मूडीज ने जिन बैंकों को रिव्यू में रखा है, उनमें फर्स्ट रिपब्लिक बैंक, जायंस बैंकॉर्प, वेस्टर्न अलायंस बैंकॉर्प, कॉमेरिका इंक, UMB फाइनेंशियल कॉर्प और इंट्रस्ट फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन शामिल हैं. पहले मूडीज ने इससे पहले सिग्नेचर बैंक को पहले सबोर्डिनेट डेट 'C' रेट दिया था. लेकिन सोमवार को न्यू यॉर्क बेस्ड सिग्नेचर बैंक की डेट रेटिंग को भी डाउनग्रेड कर जंक टेरिटरी में डाल दिया था.

Advertisment

First Republic Bank में भारी गिरावट

अमेरिका में बैंकों के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. वैसे First Republic Bank की बात करें शेयर 5 दिन में करीब 66 फीसदी टूट चुका है. एक साल में यह 75 फीसदी कमजोर हआ है. जब से सिलिकॉन वैली बैंक के बंद होने की खबर आई, तभी से अमेरिकी बैंकों के शेयर में बड़ी गिरावट देखी गई है. 13 मार्च को सैन फ्रांसिस्को स्थित फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के शेयर में रिकॉर्ड 62 फीसदी की गिरावट रही, जबकि फीनिक्स स्थित वेस्टर्न अलायंस में 47 फीसदी की गिरावट देखी गई. डलास का कोमेरिका 28 फीसदी फिसल गया. यह अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर के लिए बड़ा झटका है.

मूडीज ने क्या कहा

मूडीज ने कहा कि अगर बैंक को अनुमान से ज्यादा डिपॉजिटी निकासी का सामना करना पड़ता है और लिक्विडिटी का बैकस्टॉप काफी नहीं होता है, तो बैंक को संपत्ति (एसेट) बेचने की जरूरत हो सकती है, जिससे नुकसान हो सकता है. बता दें कि फर्स्ट रिपब्लिक बैंक ने पहले कहा था कि उसने फेडरल रिजर्व और जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी से अतिरिक्त लिक्विडिटी तक एक्सेस के जरिए अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत किया है और विस्तार किया है.

Banking Sector Banking Stocks