/financial-express-hindi/media/post_banners/44BUEPkOXyksGy3EhCQP.jpg)
Vodafone Idea shares sunk more than 22 per cent, taking along stocks of government and private banks with exposure to the telecom industry.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/wc95M1X1ZLni0rLtjkPh.jpg)
Banking Sector Outlook For Q3: पिछले कई तिमाही से दबाव झेल रहे कॉरपोरेट बैंकों का प्रदर्शन दिसंबर तिमाही में बेहतर रहने की उम्मीद है. सितंबर तिमाही के नतीजों में ही बैंकिंग सेक्टर में टर्न अराउंड के संकेत मिले थे. एक्सपर्ट का कहना है कि मंदी के माहौल में भले ही बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर सुस्त हो, लेकिन दिसंबर तिमाही में लो टैक्स रेट की वजह से बैंकों की मार्जिन बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, बड़े बैंकों का एनपीए भी स्टेबल या कम होने की उम्मीद है. फिलहाल बैंकिंग सेक्टर में आगे बेहतर दिख रहा है और कई अच्छे बैंक शेयर रीरेटिंग के फेज में हैं. हालांकि निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में ही दांव लगाना चाहिए.
साल 2020 बैंक शेयरों के नाम
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक पिछले साल की बात करें तो इकोनॉमी पर दबाव के अलावा पूरे साल अनिश्चतता भरे माहौल की वजह से ज्यादातर बैंक शेयरों में दबाव दिखा. महज कुछ बैंक शेयरों के आउटपरफॉर्म करने की वजह से ही निफ्टी बैंक इंडेक्स में मजबूती दिखी. लेकिन साल 2020 बैंक शेयरों के नाम हो सकता है. भले ही क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर सुस्त हो, एनपीए को लेकर पॉजिटिव सेंटीमेंट बने हैं. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एस्सार स्टील पर लिए गए फैसले से भविष्य में फंसे कर्ज की रिकवरी की उम्मीद बढ़ी है. आने वाले दिनों में कुछ बैंक अपने मैनेजमेंट को भी मजबूत कर सकते हैं, जिसका पॉजिटिव असर होगा.
बेहतर मार्जिन दिखाने की स्थिति
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल के अनुसार पिछले दिनों कॉरपोरेट सेक्टर में सुस्ती की वजह से बैंको की लोन ग्रोथ पर असर हुआ. वहीं अर्थव्यवस्था में सुस्ती के चलते व्हीकल की डिमांड कमजोर होने से भी क्रेडिट ग्रोथ पर असर पड़ा. लेकिन अच्छी बात यह है कि लो टैक्स रेट के चलते इस बार कुछ मजबूत बैंक बेहतर मार्जिन दिखाने की स्थिति में हैं. उन्हें टैक्स प्रोविजनिंग कम करनी होगी. वहीं, जिस तरह से एनपीए रिजॉल्यूशन हो रहे हैं, उससे बैड लोन की स्थिति भी दिसंबर तिमाही में स्थिर दिखने वाली है. दिसंबर तिमाही की बात करें तो बड़े निजी बैंक बेहतर स्थिति में दिख रहे हैं.
किन शेयरों में करें निवेश
एमके ग्लोबल
ICICI बैंक, HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एसबीआई, सिटी यूनियन बैंक और फेडरल बैंक
मोतीलाल ओसवाल
ICICI बैंक, एसबीआई, फेडरल बैंक और AU स्माल फाइनेंस बैंक
(नोट: हमने यहां जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के आधार पर दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. मार्केट के जोखिम को देखते हुए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)