/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/dKaU3HxW9jtxbKcyloqm.jpg)
Banking Stocks: वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में बैंकिंग सेक्टर की अर्निंग सही ट्रैक पर दिख रही है.
Banking & Financial Sector Outlook: वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में बैंकिंग सेक्टर की अर्निंग सही ट्रैक पर दिख रही है. दिसंबर तिमाही में बैंकों की क्रेडिट ग्रोथ मजबूत हुई है, वहीं नेट इंटरेस्ट मार्जिन में भी सुधार हुआ है. एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार के चलते बैंकों की कमाई सही ट्रैक पर आ रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि अडानी ग्रुप में एक्सपोजर के चलते चिंता दिखी है, लेकिन इसका सेक्टर की ग्रोथ पर असर बहुत कम होगा. आने वाले दिनों में बैंकिंग सेक्टर में अर्निंग ग्रोथ का जो मोमेंटम बना है, वह जारी रहने का अनुमान है. ऐसे में कुछ बेहतर फंडामेंटल वाले शेयरों पर नजर रख सकते हैं.
क्रेडिट ग्रोथ मजबूत
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल का कहना है कि दिसंबर तिमाही में बैंकिंग सेक्टर का मुनाफा बेहतर हुआ है. क्रेडिट ग्रोथ मजबूत है और इसमें सालाना आधार पर 16 फीसदी ग्रारेथ देखने को मिली है. रिटेल और कॉरपोरेट लोन बुक दोनों ही मजबूत हुआ है. मार्जिन परफॉर्मेंस हेल्दी है और ज्यादातर बैंकों की मार्जिन में तिमाही आधार पर 10 से 30 अंकों की ग्रोथ रही. एसेट क्वालिटी में सुधार से भी बैंकों की कमाई पहले से बेहतर हुई है. PPoP ग्रोथ दमदार है, जिसके चलते ओवरआल मुनाफा सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़ा है.
Stock Tip: 1 महीने के लिए बाजार में करना चाहते हैं निवेश, ये 4 शेयर दे सकते हैं 19% तक रिटर्न
किस बैंक का कैसा प्रदर्शन
दिसंबर तिमाही में ICICI बैंक ने उम्मीद से बेहतर मुनाफा हससिल किया है. Axis Bank, Kotak Mahindra Bank ने भी मार्जिन के फ्रंट पर चौंकाया है. हालांकि HDFC बैंक के नतीजों से कुछ निराशा हुई. स्माल और मिड साइज के बैंकों की बात करें तो इंडसइंड बैंक, करूर व्यासा बैंक और फेडरल बैंक का प्रदर्शन अच्छा रहा है. जबकि सिटी यूनियन बैंक, Yes Bank और बंधन बैंक ने निराश किया है. सरकारी बैंकों की बात करें तो SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूयिन बैंक और केनरा बैंक ने भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. जबकि PNB बैंक ने निराश किया.
अडानी एक्सपोजर से कितना रिस्क
ब्रोकरेज के अनुसार बैंकों की एसेट क्वालिटी में सुधार है. अडानी एक्सपोजर एक चिंता है, लेकिन ज्यादा रिस्क नजर नहीं आ रहा है. अडानी ग्रुप के साथ निगेटिव रिपोर्ट के चलते एसबीआई के शेयर में पहले से ही अच्छा खासा करेक्शन आ चुका है, इसलिए, अभी यह लंबी अवधि के निवेशकों के लिए रिस्क रिवार्ड फेवरेबल है. बता दें कि बैंकों ने पहले ही साफ कर दिया है कि उनका अडानी ग्रुप में बहुत ज्यादा एक्सपोजर नहीं है. इसलिए हालिया गिरारवट के बाद बैंक स्टॉक निवेश के लिए आकर्षक दिख रहे हैं.
टॉप स्टॉक्स
AXIS Bank: 1300 रुपये
HDFCB: 1925 रुपये
ICICI Bank: 1250 रुपये
INDUSIND Bank: 1650 रुपये
SBI: 715 रुपये
BOB: 220 रुपये
CANARA Bank: 385 रुपये
INDIAN Bank: 375 रुपये
नेट इंटरेस्ट मार्जिन में बढ़ोतरी की उम्मीद
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि डिपॉजिट रेट में बढ़ोतरी के बाद भी बैंक मैनेजमेंट को आने वाले दिनों में नेट इंटरेस्ट मार्जिन में बढ़ोतरी की उम्मीद है. FY24 में भी बैंको को हेल्दी ग्रोथ की उम्मीद है, हालांकि ट्रेंड पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है. पीएसयू बैंकों ने ग्रोथ के मौजूदा ट्रेंड को बनाए रखने पर भरोसा जताया है, जबकि निजी बैंकों में और बेहतर ग्रोथ देखने को मिल सकती है. यह प्रतिस्पर्धी तीव्रता को उच्च बनाए रखने की संभावना है. कुछ बड़े ग्रुप में मौजूदा जोखिम को लेकर बैंकिंग सेक्टर में ज्यादा चिंता नजर नहीं आ रही है. हालांकि घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रहेगी.
एनबीएफसी भी ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव
एनबीएफसी भी ग्रोथ आउटलुक को लेकर पॉजिटिव हैं और उनका मानना है कि रेट ट्रैजेक्टरी से उनके मार्जिन पर कोई ज्यादा असर नहीं होने वाला है. ब्रोकोज का मानना है कि फ्रंटलाइन बैंक शेयरों में हालिया करेक्शन के बाद वैल्युएशन आकर्षक हुआ है. SBI, ICICI Bank, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और बंधन बैंक निवेश के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं.
टॉप स्टॉक्स
Axis Bank: 1120 रुपये
ICICI Bank: 1115 रुपये
IndusInd Bank: 1470 रुपये
Kotak Mahindra Bank: 2080 रुपये
State Bank of India: 675 रुपये
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)