scorecardresearch

Banking Stocks: RBI के फैसले का बैंकिंग शेयरों ने किया स्वागत, SBI-Federal Bank में अच्छी खरीदारी, चेक करें लेटेस्ट भाव

Banking Stocks: आरबीआई ने लगातार दसवीं बार दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. केंद्रीय बैंक RBI की नीति का बैंकिंग स्टॉक्स ने शानदार स्वागत किया और साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज बढ़त के साथ बंद हुए.

Banking Stocks: आरबीआई ने लगातार दसवीं बार दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. केंद्रीय बैंक RBI की नीति का बैंकिंग स्टॉक्स ने शानदार स्वागत किया और साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज बढ़त के साथ बंद हुए.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
Banking stocks end with gains after RBI leaves benchmark lending rate unchanged sbi federal bank nifty bank icici bank hdfc bank latest share price chek

S&P; BSE BANKEX पर बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा अन्य सभी बैंकिंग शेयर और निफ्टी बैंक पर पीएनबी को छोड़ अन्य सभी शेयर उछाल के साथ बंद हुए हैं. (Image- Pixabay)

Banking Stocks: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज (10 फरवरी) अपनी नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान किया है. पॉलिसी के ऐलान का बैंकिंग स्टॉक्स ने शानदार स्वागत किया और साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज बढ़त के साथ बंद हुए. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने बेंचमार्क इंटेरेक्ट रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखा है और मॉनिटरी कमिटी के 6 में से 5 सदस्‍य पॉलिसी रुख ‘अकोमोडेटिव’ रखने के पक्ष में हैं.
आज बैंक ऑफ बड़ौदा के अलावा एसएंडपी बीएसई बैंकेक्स (S&P BSE BANKEX) इंडेक्स में शामिल सभी बैंकिंग शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सबसे अधिक तेजी आज फेडरल बैंक में रही और यह 2.2 फीसदी की उछाल के साथ 104.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ. वहीं दूसरी तरफ निफ्टी बैंक पर पीएनबी को छोड़ अन्य सभी शेयर उछाल के साथ बंद हुए हैं. पीएनबी में आज 2.04 फीसदी की गिरावट रही.

RBI Monetary Policy: रिजर्व बैंक ने ब्‍याज दरों में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट 4% पर बरकरार, FY23 में रियल GDP ग्रोथ 7.8% रहने का अनुमान

S&P BSE BANKEX पर सिर्फ बैंक ऑफ बड़ौदा में बिकवाली

Advertisment

आज एसएंडपी बीएसई बैंकेक्स पर महज बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) में बिकवाली का रूझान रहा. हालांकि इसमें भी मामूली गिरावट रही और यह 0.09 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 114.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ. S&P BSE BANKEX आज 1.07 फीसदी मजबूत होकर 44,683.73 पर बंद हुआ है.

publive-image

निफ्टी बैंक पर सिर्फ PNB फिसलन के साथ बंद

निफ्टी बैंक पर आज फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक में सबसे अधिक तेजी रही. पीएनबी को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयर मजबूत हुए हैं और एसबीआई 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव 549 रुपये के करीब पहुंच गया. फेडरल बैंक भी 107.65 रुपये और एयू बैंक 1424 रुपये के 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव के करीब पहुंचकर बंद हुआ है. निफ्टी बैंक 1.04 फीसदी की उछाल के साथ 39010.95 पर बंद हुआ है.

publive-image

लगातार 10वीं बार आरबीआई ने स्थिर रखी दरें

आरबीआई ने आज मौद्रिक नीतियों का ऐलान किया है और लगातार 10वीं बार बेंचमार्क दरों को अपरिवर्तित रखा है. आरबीआई ने रेपो रेट 4% पर बरकरार रखा है और रिवर्स रेपो रेट भी 3.35% पर बना रहेगा. पिछली बार वर्ष 2020 में केंद्रीय बैंक ने मार्च में 0.75 फीसदी (75 बीपीएस) और मई में 0.40 फीसदी (40 बीपीएस) की कटौती की थी और उसके बाद रेपो रेट 4 फीसदी के ऐतिहासिक निचले स्तर पर लुढ़क गया. इसके बाद से अभी तक आरबीआई ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

Banking Stocks Idfc Bank Sbi Icici Bank Rakesh Jhunjhunwala Bank Nifty Hdfc Bank