scorecardresearch

Banking Stocks: 62% रिटर्न कमाने का मौका दे रहे ये स्टॉक्स, SBI समेत इन तीन बैंकिंग शेयरों में लगाएं पैसे

Banking Stocks: आर्थिक गतिविधियों के विस्तार से बैंकों का कारोबार भी रफ्तार भी पकड़ रहा है और घरेलू ब्रोकरेज फर्म एसबीआई समेत कुछ बैंकिंग शेयरों पर दांव लगा रहे हैं जिसमें निवेश कर 62 फीसदी की कमाई कर सकते हैं.

Banking Stocks: आर्थिक गतिविधियों के विस्तार से बैंकों का कारोबार भी रफ्तार भी पकड़ रहा है और घरेलू ब्रोकरेज फर्म एसबीआई समेत कुछ बैंकिंग शेयरों पर दांव लगा रहे हैं जिसमें निवेश कर 62 फीसदी की कमाई कर सकते हैं.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
Banking Stocks Outlook invest in these banking share including sbi may give massive return

एसबीआई, इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक में निवेश पर शानदार मुनाफा कमाया जा सकता है. (Image- Pixabay)

Banking Stocks: महामारी के झटकों से उबरते हुए आर्थिक गतिविधियां कोरोना से पहले के स्तर पर तेजी से लौट रही हैं. आर्थिक गतिविधियों के विस्तार से बैंकों का कारोबार भी रफ्तार भी पकड़ रहा है और घरेलू ब्रोकरेज फर्म एसबीआई समेत कुछ बैंकिंग शेयरों पर दांव लगा रहे हैं जिसमें निवेश कर 62 फीसदी की कमाई कर सकते हैं. यहां ऐसे ही तीन बैंकिंग स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है जिसमें निवेश का बेहतर मौका दिख रहा है.

IndusInd Bank: Motilal Oswal
मौजूदा भाव- 823 रुपये
टारगेट प्राइस- 1300 रुपये
अपसाइड- 58%

Advertisment
  • इंडसइंड बैंक का लोन बुक मजूबत है और आने वाले समय में इस रूझान के बने रहने के आसार हैं जिससे मार्जिन को सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा एसेट क्वालिटी में सुधार दिख रहा है.
  • खुदरा/छोटे कारोबारियों की जमा तिमाही आधार पर 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ मार्च 2022 तिमाही में 1.24 लाख रुपये रही,. मैनेजमेंट इसे बढ़ाने की कोशिश कर रही है. अभी बैंक के कुल डिपॉजिट्स में इनकी हिस्सेदारी करीब 41 फीसदी है.
  • इसे देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 1300 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी बाई रेटिंग को बरकरार रखा है. निवेशक बीएसई पर मौजूदा भाव 823 रुपये में इसके शेयर खरीदकर 58 फीसदी कमा सकते हैं.

FD Investment Risk: एफडी में निवेश नहीं है पूरी तरह सुरक्षित, पैसे लगाने से पहले समझें ये पांच बड़े रिस्क

SBI by Axis Securities
मौजूदा भाव- 472.30 रुपये
टारगेट प्राइस- 665 रुपये
अपसाइड- 41%

  • वित्त वर्ष 2021-22 में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के एसेट क्वालिटी में सुधार रहा और सालाना आधार पर इसका स्लिपेज 12.4 फीसदी घट गया. किसी वित्त वर्ष में बैंक का एनपीए जिस दर से बढ़ता है, वह स्लिपेज है. यह कम होने का मतलब है कि एनपीए दर कम हो रही है.
  • बैंक का कैपिटल एडेकेसी रेशियो वित्त वर्ष 2020-21 में 13.7 फीसदी से बढ़कर वित्त वर्ष 2021-22 में 13.8 फीसदी हो गया. कैपिटल एडेकेसी रेशियो का मतलब है कि रिस्क को बैंक कितना झेल सकता है. इसके अधिक होने का मतलब है कि बैंक किसी नुकसान को झेलने के लिए आर्थिक रूप से मजबूत स्थिति में है.
  • इसे देखते हुए ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने एसबीआई की बाी रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 665 रुपये रखा है जो बीएसई पर आज के बंद भाव 472.30 रुपये से करीब 41 फीसदी अधिक है.

Slipage Ratio: स्लिपेज रेशियो क्या है? रेवेन्यू और प्रॉफिट बढ़ने के बावजूद क्यों बैंकों की वित्तीय रिपोर्ट हो सकती है कमजोर

Axis Bank: ICICI Securities
मौजूदा भाव- 646.50 रुपये
टारगेट प्राइस- 1050 रुपये
अपसाइड- 62%

  • वित्त वर्ष 2021-22 में गैर-रिटेल टर्म डिपॉजिट्स 58 फीसदी की उछाल के साथ 1.65 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया. इसकी कुल डिपॉजिट्स में 20 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी है. खास बात यह है कि 10 फीसदी डिपॉजिट्स महज टॉप के 20 के लोगों का है.
  • बैंक की जीपीएस स्ट्रेटजी कारगर रही है और यह 19 बड़े ट्रांसफॉर्मेशनेनल प्रोजेक्ट्स में बेहतर ढंग से काम कर रही है.
  • बैंक का मुख्य फोकस मिड-कॉरपोरेट, कॉमर्शियल बैंकिंग और एमएनसी सेग्मेंट में है और मिड-कॉरपोरेट की सालाना ग्रोथ 45 फीसदी, कॉमर्शियल बैंकिंग की 26 फीसदी और एमएनसी की 49 फीसदी रही. वहीं बैंक के लिए नए एसएमई बिजनेस का कारोबार 53 फीसदी बढ़ा.
  • इन सब वजहों से ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने निवेशकों को 1050 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह दी है. अभी इसका बीएसई पर भाव 646.50 रुपये है यानी कि 62 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं.

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Sbi Banking Stocks Axis Bank Indusind Bank