/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/YEP5GBzHLShXMNWmSRHf.jpg)
Bank Stocks: बीते 12 महीनों की बात करें बैंकिंग सेक्टर ने सेंसेक्स और निफ्टी की तुलना में आउटपरफॉर्म किया है. (pixabay)
Top Performing Banking Stocks: स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो क्या बैंक शेयरों में पैसा लगाया है. अगर नहीं तो आप बीते 1 साल के दौरान इस सेक्टर में हाई रिटर्न पाने से चूक गए. बीत 12 महीनों की बात करें बैंकिंग सेक्टर ने सेंसेक्स और निफ्टी की तुलना में आउटपरफॉर्म किया है. इस दौरान यह सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले सेक्टर में शामिल रहा है. बैंकिंग सेक्टर के 15 स्टॉक ने एक साल में 100 फीसदी या इससे ज्यादा रिटर्न दिए हैं. सेक्टर में J&K Bank बीते 1 साल का टॉपन गेनर रहा है तो निफ्टी 50 पर पंजाब नेशनल बैंक टॉप गेनर रहा है.
निफ्टी बैंक: 1 साल में 18 फीसदी चढ़ा
निफ्टी बैंक बीते 1 साल का आउटपरफॉर्मर रहा है. इस दौरान निफ्टी बैंक का रिटर्न 18 फीसदी से ज्यादा रहा है. जबकि सेंसेक्स ने बीते 1 साल में 16 फीसदी और निफ्टी ने भी 16.5 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि ब्रॉडर मार्केट बीएसई 500 में 17 फीसदी रिटर्न मिला है. निफ्टी आईटी में रिटर्न 16.5 फीसदी रिटर्न मिला है. आटो और मेटलन इंडेक्स में 11 फीसदी व 11 फीसदी, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और आयल एंड गैस इंडेक्स में निगेटिव रिटर्न, रियल्टी इंडेक्स में 10 फीसदी रिटर्न मिला है. हालांकि मिडकैप और कंज्यूमर गुड्स इंडेक्स में बैंक इंडेकस से ज्यादा तेजी रही है. स्मालकैप इंडेक्स 6.5 फीसदी चढ़ा है.
अर्थव्यवस्था का आउटलुक बेहतर
बैंकिंग शेयरों में तेजी का बड़ा कारण यह है कि घरेलू अर्थव्यवस्था ने चुनौतियों में भी भरोसा बनाए रखा है. ज्यादातर रेटिंग एजेंसियों का मानना है कि भ्ळाारत की अर्थव्यवस्था तमाम बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में ज्यादा स्टेबल रही है और आगे इसमें बेहतर दर से ग्रोथ देखने को मिल सकती है. घरेलू स्तर पर मैक्रो कंडीशन और ग्रोथ इंडीकेटर्स बेहतर हो रहे हैं. इसके चलते निवेशकों ने बैंकिंग सेक्टर पर भी भरोसा दिखाया और उसका फायदा शेयर में तेजी के रूप में मिला.
1 साल में टॉप 5 प्रदर्शन वाले बैंकिंग स्टॉक
J&K बैंक: 280%
UCO बैंक: 270%
कर्नाटका बैंक: 220%
पंजाब एंड सिंड बैंक: 204%
साउथ इंडियन बैंक: 192%
इन स्टॉक ने भी 100% से ज्यादा दिए रिटर्न
बैंक आफ महाराष्ट्र: 174%
इंडियन ओवरसीज बैंक: 171%
सेंट्रल बैंक: 158%
उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक: 149%
यूनियन बैंक: 144%
पंजाब नेशनल बैंक: 130%
RBL बैंक: 130%
बैंक आफ इंडिया: 126%
इंडियन बैंक: 118%
IDFC First Bank: 100%