/financial-express-hindi/media/post_banners/OEK6UtG3APloiS4zLV3e.jpg)
अधिक दरों पर ब्याज सिर्फ सीमित अवधि के लिए ही मिलेगा और यह सभी उन लोगों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवा लिया है.
Covid-19 Vaccination FD Rate: भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू हो चुका है और 18 वर्ष से अधिक की उम्र का कोई भी शख्स इसकी डोज लगवा सकता है. वैक्सीनेशन को लेकर अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ सरकारी बैंक लोगों को खास ऑफर पेश कर रहे हैं. इस ऑफर के तहत लोगों को डिपॉजिट्स पर अधिक दरों पर ब्याज मिलेगा, हालांकि अधिक दरों पर ब्याज सिर्फ सीमित अवधि के लिए ही मिलेगा. UCO Bank 999 दिनों की एफडी पर उन लोगों को फिक्स्ड डिपॉजिट्स (एफडी) पर 30 बेसिस प्वाइंट्स (0.30 फीसदी) अधिक दर पर ब्याज ऑफर कर रही है, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवा लिया है.
एक बैंक ऑफिशियल के मुताबिक कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए यूको बैंक UCOVAXI-999 ऑफर कर रही है. यह ऑफर 30 सितंबर तक की सीमित अवधि के लिए ही उपलब्ध है.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी लांच कर चुका है ऐसा ऑफर
यूको बैंक से पहले एक और सरकारी बैंक ऐसा ऑफर लांच कर चुका है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम लांच किया था जिसके तहत जिन लोगों ने वैक्सीन की डोज लगवा लिया है, उन्हें एप्लिकबेल कार्ड रेट्स की तुलना में 25 बेसिस प्वाइंट्स (0.25 फीसदी) अधिक दर पर ब्याज मिलता है. इसकी मेच्योरिटी 1111 दिनों की है.
अब तक 23.59 करोड़ डोज लग चुकी है लोगों को
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार तक देश भर में 23.59 करोड़ से अधिक कोविड-वैक्सीन डोज एडमिनिस्टर हो चुकी है. इसमें से हेल्थ केयर वर्कर्स की बात करें तो पहली डोज के रूप में 99,81,949 डोज और दूसरी डोज के रूप में 68,76,906 डोज एडमिनिस्टर हुई है. 45+ में पहली डोज के रूप में 7,18,38,338 डोज और दूसरी डोज के रूप में 1,14,36,520 डोज एडमिनिस्टर हुई है. 18-44 आयुवर्ग के लोगों में पहली डोज के रूप में 6,09,90,200 डोज और दूसरी डोज के रूप में 1,93,37,311 डोज एडमिनिस्टर हुई है.