scorecardresearch

Belrise Industries IPO: बेलराइज इंडस्ट्रीज का आईपीओ खुलने को तैयार! निवेश से पहले जानिए GMP, प्राइस बैंड और रिस्क समेत ये 5 जरूरी बात

Belrise Industries IPO: ऑटो पार्ट बनाने वाली पुणे की कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज का आईपीओ कल से खुल रहा है. अगर आप इसमें निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले इन 5 अहम बातों को जरूर जान लें.

Belrise Industries IPO: ऑटो पार्ट बनाने वाली पुणे की कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज का आईपीओ कल से खुल रहा है. अगर आप इसमें निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले इन 5 अहम बातों को जरूर जान लें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Vikram Solar IPO, Patel Retail IPO, Shreeji Shipping Global IPO, stock market listing, ipo alert, ipo updates

Belrise Industries IPO: ऑटो पार्ट बनाने वाली कंपनी का इश्यू खुलने से पहले जानिए ये अहम बातें. Photograph: (Image: Shutterstock)

ऑटोमोबाइल सेक्टर में अहम भूमिका निभाने वाली पुणे की कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज (Belrise Industries) अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आ रही है. प्रमुख ऑटो कंपनियों को सेफ्टी-क्रिटिकल ऑटो पार्ट्स सप्लाई करने वाली यह कंपनी अब पब्लिक मार्केट से बड़ा निवेश जुटाने की तैयारी में है. अगर आप इस IPO में निवेश का मन बना रहे हैं, तो ध्यान रखें. यह इश्यू 21 मई, बुधवार से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इससे पहले, यहां हम आपके लिए लाए हैं वो 5 अहम जानकारियां जो निवेश का फैसला लेने से पहले जानना बेहद जरूरी है.

Belrise Industries IPO: जरूरी डेट, साइज, और प्राइस बैंड

Belrise Industries का IPO 21 मई को खुलकर 23 मई को बंद होगा. इस आईपीओ के ज़रिए कंपनी लगभग 2,150 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसके तहत 23.89 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है, यानी पूरा फंड सीधे कंपनी के विकास कार्यों में इस्तेमाल किया जाएगा. 

Advertisment

इस मेनबोर्ड इश्यू का प्राइस बैंड 85 से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश 1 लॉट (166 शेयर) का होगा. अगर आप ऊपरी बैंड 90 रुपये पर बोली लगाते हैं तो इसकी कीमत 14,940 रुपये होगी.

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NIIs) के लिए इस IPO में निवेश की शर्तें अलग-अलग हैं. स्मॉल NIIs को कम से कम 14 लॉट (2,324 शेयर) के लिए आवेदन करना होगा, जिसकी अनुमानित लागत करीब 2.09 लाख रुपये होगी, जबकि बड़े NIIs के लिए न्यूनतम 67 लॉट (11,122 शेयर) का आवेदन जरूरी है, जिसकी लागत लगभग 10 लाख रुपये बैठेगी. इस इश्यू का आवंटन 26 मई तक पूरा होने की संभावना है और 28 मई को इसके शेयर NSE और BSE पर सूचीबद्ध हो सकते हैं.

Also read : ITR Filing 2025 : वरिष्ठ नागरिकों के लिए रिटर्न फाइल करने की आसान प्रक्रिया, कौन सा आईटीआर फॉर्म होगा सही

Belrise IPO: GMP

IPO ट्रैकर प्लेटफॉर्म्स जैसे InvestorGain के मुताबिक, Belrise के शेयर का GMP वर्तमान में ₹7 है. इसका मतलब है कि शेयर की संभावित लिस्टिंग कीमत ₹97 हो सकती है — जो इश्यू के ऊपरी प्राइस बैंड ₹90 से करीब 8% प्रीमियम पर है. हालांकि, GMP कोई आधिकारिक मीट्रिक नहीं होता, लेकिन यह निवेशकों की प्री-लिस्टिंग सेंटीमेंट को जरूर दर्शाता है.

Belrise IPO: जुटाए गए फंड का कहां होगा इस्तेमाल?

IPO से मिली राशि का उपयोग मुख्य रूप से कंपनी की विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए किया जाएगा — जिसमें नए प्लांट्स की स्थापना और मौजूदा यूनिट्स का आधुनिकीकरण शामिल है. इसके अतिरिक्त, कुछ राशि वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों में भी लगाई जाएगी.

Belrise Industries ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए मेटल चेसिस सिस्टम्स, सस्पेंशन सिस्टम्स, पॉलिमर पार्ट्स, बॉडी-इन-व्हाइट कंपोनेंट्स और एग्जॉस्ट सिस्टम्स जैसे महत्वपूर्ण ऑटो पुर्जों का निर्माण करती है. इन कंपोनेंट्स का इस्तेमाल टू-व्हीलर्स से लेकर कमर्शियल ट्रकों तक में होता है. कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में Bajaj, Honda, Hero, Jaguar Land Rover, Royal Enfield, Tata Motors और Mahindra जैसे नामी घरेलू और वैश्विक ऑटोमोबाइल ब्रांड शामिल हैं.

Also read : बोराना वीव्स का IPO खुला, GMP 29%, क्या करना चाहिए सब्सक्राइब?

Belrise IPO: क्या है रिस्क?

ड्रॉफ्ट हेरिंग प्रास्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक Belrise Industries के IPO में निवेश से पहले कुछ महत्वपूर्ण जोखिमों पर ध्यान देना जरूरी है. कंपनी की क्षेत्रीय निर्भरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी 15 विनिर्माण इकाइयों में से 7 महाराष्ट्र में स्थित हैं. इसके अलावा, यदि कंपनी अपनी मौजूदा उत्पादन क्षमता का पूर्ण उपयोग नहीं कर पाती, तो इससे मार्जिन और मुनाफे पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. वहीं, कंपनी की ग्राहक निर्भरता भी एक जोखिम है, क्योंकि इसके अधिकांश OEM कॉन्ट्रैक्ट डिमांड-आधारित हैं — ऐसे में यदि कोई अनुबंध समाप्त हो जाए या ग्राहक की मांग में गिरावट आए, तो कंपनी के कारोबार, वित्तीय स्थिति और नकदी प्रवाह पर नकारात्मक असर पड़ सकता है.

Belrise IPO: वैल्यूएशन, प्रमुख प्लेयर्स और कौन कर सकता है निवेश?

IPO के ऊपरी प्राइस बैंड पर Belrise Industries का वैल्यूएशन लगभग FY24 के डायल्यूटेड EPS के 18 गुना के करीब है, जो ऑटो कंपोनेंट सेक्टर की कंपनियों की तुलना में मिड-रेंज में माना जाता है. इस इश्यू में कुल शेयरों का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित है, 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के लिए और कम से कम 35% रिटेल निवेशकों के लिए. IPO का प्रबंधन Axis Capital, HSBC, Jefferies और SBI Capital Markets कर रहे हैं, जबकि एंकर निवेशकों के लिए बिडिंग 20 मई से शुरू होगी.

Ipo Stock Market