scorecardresearch

PSU Dividend Stocks: 31 अक्टूबर तक सबसे ज्यादा डिविडेंड देने वाले 10 सरकारी स्टॉक, 7.72% तक है यील्ड, क्यों करें निवेश?

Best Dividend Stocks: आमतौर पर डिविडेंड वे कंपनियां देती हैं जो लगातार मुनाफा कमा रही हैं. वे अपने मुनाफे का ही एक हिस्सा शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में देती हैं.

Best Dividend Stocks: आमतौर पर डिविडेंड वे कंपनियां देती हैं जो लगातार मुनाफा कमा रही हैं. वे अपने मुनाफे का ही एक हिस्सा शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में देती हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Dividend Yield Stocks

Dividend Stocks: कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को समय-समय पर अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती रहती हैं. (pixabay)

Top Dividend Yield PSU Stocks October 2023: शेयर बाजार में अगर आप निवेश करते हैं तो डिविडेंड स्टॉक के बारे में भी सुना होगा. कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को समय-समय पर अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती रहती हैं. ऐसी कंपनियों को डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स भी कहते हैं. बाजार में निवेश का एक बेहतर तरीका यह है कि आप फंडामेंटली मजबूत उन स्‍टॉक में पैसे लगाएं, जिनके डिविडेंड देने की हिस्‍ट्री भी बेहतर रही है. हाई डिविडेंड देने वाली और फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो को बैलेंस कर सकते हैं.

महंगाई को दे सकते हैं मात

डिविडेंड स्टॉक हमेशा चर्चा में रहते हैं. आमतौर पर डिविडेंड वे कंपनियां देती हैं जो लगातार मुनाफा कमा रही हैं. वे अपने मुनाफे का ही एक हिस्सा शेयरधारकों को डिविडेंड के रूप में देती हैं. हाई डिविडेंड वाले शेयर अगर पोर्टफोलियो में हैं तो इसका फायदा यह है कि निवेशकों को उतार चढ़ाव वाले बाजार में कुछ सुरक्षा मिलती है. कुछ शेयर ऐसे हैं, जिनमें मिलने वाला डिविडेंड यील्ड कई बार एफडी की ब्याज दरों की तरह होती है. लेकिन क्या डिविडेंड देने वाले स्टॉक रिटर्न देने में भी चैंपियन हैं. आइए देख लेते हैं इनका इस साल और एक साल का प्रदर्शन. इनमें न सिर्फ महंगाई को मात देने की क्षमता होती है, बल्कि हाई डिविडेंड यील्ड के चलते ये बुरे दौर में रिस्क को कम करने में मदद करते हैं. हमने यहां ब्रोकरेज हाउस रेलिगेयर ब्रोकिंग के हवाले से कुछ ऐसे शेयरों की जानकारी दी है, जिनका डिविडेंड यील्ड सितंबर 2023 तक हाई था.

Top Dividend Stocks

Advertisment
Company NameSectorCMPP/E(x)DPS (FY23)DPS (FY22)Div Yield (%)
Coal IndiaMining3148.924.3177.7
Oil IndiaOil & Gas29942014.36.7
Oil & Natural Gas CorporationOil & Gas1864.911.310.56
PTC IndiaPower1406.87.87.85.6
Power Grid Corporation of IndiaPower20210.310.714.85.3
Petronet LNGOil & Gas20010.61011.55
Gujrat State Fert & ChemicalsChemicals2003.7102.55
National Aluminum CompanyMetals929.34.56.54.9
Chennai Petroleum CorporationOil & Gas57512724.7
RECFinance2882.812.615.34.4
(Source: Religare Broking)

डिविडेंड शेयरों में कैसे होता है मुनाफा

मान लिया कि आपके पास किसी कंपनी के 25,000 शेयर हैं और उनमें आपने प्रति शेयर 200 रु के लिहाज से 50,00,000 रुपये निवेश किया है. अगर इन शेयरों का सालाना रिटर्न 15 फीसदी है और कंपनी ने निवेशकों को 12 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का फैसला किया है. ऐसे में……

कुल शेयर: 25,000
आपका कुल निवेश: 50,00,000 (50 लाख रुपये)
1 साल का रिटर्न: 15 फीसदी
निवेश पर रिटर्न: 7,50,000 रुपये
डिविडेंड: 12 रु प्रति शेयर
कुल डिविडेंड: 3,00,000 रुपये
कुल फायदा: 7,50,000 + 3,00,000 = 10,50,000 रु

क्यों डिविडेंड स्टॉक में करना चाहिए निवेश

डिविडेंड स्‍टॉक की खासियत यह है कि हाई डिविडेंड यील्ड के चलते ये शेयर गिरावट के दौर में रिस्‍क को बैलेंस कर सकते हैं. मान लिया कि आपके पोर्टफोलियो के कुछ शेयरों में कमजोरी आती है, वहीं कुछ शेयर से आको डिविडेंड आय होती है. इस केस में पोर्टफोलियो बैलेंस हो सकता है. लगातार 6 से 8 फीसदी डिविडेंड देने वाले स्‍टॉक महंगाई को मात भी दे सकते हैं. निवेश के लिए डिविडेंड देने वाली उन कंपनियों का चुनाव किया जा सकता है, जिसमें कोई निगेटिव इश्यू न हो, आउटलुक आगे अच्छा दिख रहा हो. इनमें लंबी अवधि के लिहाज से निवेश करना ठीक रहता है. अच्छे डिविडेंड देने वाली कंपनियों की पहचान उनकी बैलेंसशीट से की जा सकती है. जिनमें मुनाफा आ रहा हो.

Stock Market Dividend Payment