scorecardresearch

Best Stocks: निवेश के लिए 13 लार्जकैप और 9 मिडकैप स्‍टॉक, जारी है भारतीय बाजारों का दमदार प्रदर्शन

Indian Stock Market: FIIs नवंबर में लगातार दूसरे महीने नेट बायर्स रहे हैं और इस दौरान उन्‍होंने 470 करोड़ डॉलर का इनफ्लो किया.

Indian Stock Market: FIIs नवंबर में लगातार दूसरे महीने नेट बायर्स रहे हैं और इस दौरान उन्‍होंने 470 करोड़ डॉलर का इनफ्लो किया.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Best Stocks: निवेश के लिए 13 लार्जकैप और 9 मिडकैप स्‍टॉक, जारी है भारतीय बाजारों का दमदार प्रदर्शन

Stock Market: भारतीय बाजारों ने साल 2022 में ग्‍लोबल मार्केट की तुलना में आउटपरफॉर्म किया है.

Stock Market Investment: साल के शुरूआती महीनों में जहां इक्विटी पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला था, अब आखिरी दिनों में दुनियाभर के शेयर बाजार जोरदार रिकवरी के मूड में दिख रहे हैं. नवंबर के महीने में ग्‍लोबल मार्केट में अच्‍छी खारी तेजी देखने को मिली है. दूसरी ओर भारतीय बाजारों ने साल 2022 में ग्‍लोबल मार्केट की तुलना में आउटपरफॉर्म किया है. भारतीय बाजारों में तेजी नवंबर में भी जारी रही है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी लेटेस्‍ट रिपोर्ट में बाजार पर भरोसा जताया है. ब्रोकरेज ने निवेश के लिए 13 लार्जकैप और 9 मिडकैप शेयर चुने हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि ये शेयर आने वाले दिनों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

FIIs लगातार दूसरे महीने नेट बायर्स

ब्रोकरेज का कहना है कि साल 2022 की बात करें तो भारतीय बाजारों ने ज्‍यादातर की तुलना में मजबूती दिखाई है. FIIs नवंबर में लगातार दूसरे महीने नेट बायर्स रहे हैं और इस दौरान उन्‍होंने 470 करोड़ डॉलर का इनफ्लो किया. अक्‍टूबर 2022 में उनकी ओर से 100 करोड़ डज्ञॅलर इनफ्लो हुआ था. हालांकि नवंबर में DIIs ने 80 करोड़ डॉलर बाजार से निकाले.

Advertisment

Stocks to Buy: 4 हफ्ते के लिए इन 4 शेयरों में करें निवेश, मिल सकता है 23% तक रिटर्न

एवरेज डेली कैश वॉल्‍यूम बढ़ा

एवरेज डेली कैश वॉल्‍यूम नवंबर 2022 में बढ़कर 61600 करोड़ हो गया, जो मंथली बेसिस पर 17 फीसदी ज्‍यादा है. वित्‍त वर्ष 2023 की सितंबर तिमाही में रियल GDP/GVA में सालाना आधार पर 6.3%/5.6% ग्रोथ रही है. सेंट्रल गवर्नमेंट की स्‍पेंडिंग सालाना आधार पर 59.5 फीसदी बढ़कर 3.2 लाख करोड़ हो गया जो 19 महीने का हाई है. 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड में नरमी आई है.

साल 2022: ग्‍लोबल इक्विटी इंडेक्‍स

साल 2022 की बात करें तो बड़े बाजारों में नवंबर तक निफ्टी से बेहतर सिर्फ ब्राजील के बाजार का प्रदर्शन था. इस दौरान यूके, S&P 500 और फ्रांस के बाजार में 10 फीसदी, 14 फीसदी और 15 फीसदी कमजोरी रही. Russia MICEX और जर्मनी में 17 फीसदी और 17 फीसदी, जापान में 20 फीसदी, चाइना में 23 फीसदी, साउथ कोरिया में 25 फीसदी और ताइवान में 27 फीसदी गिरावट रही.

साल 2022: किस सेक्‍टर में तेजी

भारतीय बाजारों की बात करें तो साल 2022 में अबतक यूटिलिटीज में 31 फीसदी तेजी रही है. इंडस्ट्रियल इंडेक्‍स में 21 फीसदी और FMCG में 20 फीसदी तेजी रही है. Oil&Gas में 18 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्‍स में 12 फीसदी बढ़त देखने को मिली है. ब्रॉडर मार्केट यानी BSE 500 में 7 फीसदी और कंज्‍यूमर इंडेक्‍स में 3 फीसदी बढ़त रही. हालांकि टेलिकॉम, रियल्‍टी, हेल्‍थकेयर और आईटी इंडेक्‍स में कमजोरी देखने को मिली है.

निवेश के लिए बेस्‍ट लार्जकैप

RIL, Infosys, ICICI बैंक, SBI, भारती एयरटेल, ITC, मारुति सुजुकी, Titan Company, अल्‍ट्राटेक सीमेंट, कोल इंडिया, IndusInd Bank, अपोलो हॉस्पिटल, मैक्रोटेक डेवलपर्स

निवेश के लिए बेस्‍ट मिडकैप

वरुण बेवरेजेज, अशोक लेलैंड, IDFC फर्स्‍ट बैंक, जुबिलेंट फूडवर्क्‍स, Metro Brands, विनाती ऑर्गेनिक्‍स, एंजल वन, लेमन ट्री होटल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Retail Investors Stock Market Investment