/financial-express-hindi/media/post_banners/wyElLKclIO21eG7ETSpI.jpg)
Top Stocks: मार्च तिमाही की अर्निंग के बाद कुछ कंपनियों के फंडामेंटल मजबूत हुए हैं, उनमें ग्रोथ की उम्मीद है.
Best LargeCaps, MidCaps, SmallCaps: मई महीने में निफ्टी ने मोमेंटम जारी रखा और मंथली बेसिस पर 2.6 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. यह लगातार तीसरा महीना रहा, जब निफ्टी में तेजी रही. मई के अंत तक निफ्टी में इस साल अबतक 2.4 फीसदी बढ़त रही है. हालांकि बेंचमार्क इंडेक्स अभी अपने रिकॉर्ड हाई 18,888 के लेवल से कुछ पीछे ट्रेड कर रहा है. इंडेक्स ने पिछले साल 22 दिसंबर को रिकॉर्ड हाई बनाया था. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 6.2% MoM और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स में 5.1% MoM ग्रोथ रही. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि मैक्रो कंडीशंस बेहतर हो रही हैं, क्रूड रेंज में है, महंगाई कम हो रही है और फिस्कल बैलेंसशीट मजबूत हुआ है. ऐसे में बाजार में मोमेंटम जारी रह सकता है. आने वाले दिनों में कुछ लार्जकैप, मिडकैप और स्मालकैप आउटपरफॉर्म कर सकते हैं.
FIIs का लगातार तीसरे महीने इनफ्लो
मई 2023 मे FIIs नेट बायर्स रहे और उन्होंने 500 करोड़ डॉलर का निवेश किया जो सितंबर 2022 के बाद सबसे ज्यादा है. YTD उन्होंने बाजार में 440 करोड़ का नेट इनफ्लो किया है. हालांकि मई में DIIs नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 40 करोड़ के शेयर बेचे. उनका YTD इनफ्लो 1000 कोड़ डॉलर रहा.
ज्यादातर प्रमुख सेक्टर में रही बढ़त
मई में ज्यादातर प्रमुख सेक्टर में बढ़त रही है. इस दौरान ऑटोमोबाइल्स (+8%), रियल एस्टेट (+8%), कंज्यूमर (+7%), टेक्नोलॉजी (+6%) और टेलिकॉम में (+4%) ग्रोथ रही. जबकि PSU बैंक में (-3%) गिरावट रही.
टॉप परफॉर्मिंग मार्केट में निफ्टी
मई 2023 में निफ्टी टॉप परफॉर्मिंग मार्केट में शामिल रहा है. इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले बाजारों में जापान (+7%), ताइवान (+6%), ब्राजील (+4%), कोरिया (+3%), भारत (+3%), रूस (+2%) शामिल हैं, जबकि US (+0%) मार्केट फ्लैट रहा है. वहीं UK (-5%), इंडोनेशिया (-4%), चीन (-4%) और MSCI EM (-2%) कमजोर होकर बंद हुए. पिछले 12 महीनों में MSCI India इंडेक्स (+7%) ने MSCI EM index (-11%) की तुलना में आउटपरफॉर्म किया.
कैसी रही 4QFY23 में अर्निंग
वित्त वर्ष 2023 की मार्च तिमाही में कंपनियों की अर्निंग में सुधार आया है. खासतौर से फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर ने मजबूत अर्निंग के नतीजे जारी किए. MOFSL कवरेज वाली कंपनियों की अर्निंग में 15% YoY ग्रोथ रही. जबकि निफ्टी की अर्निंग में 16% YoY ग्रोथ रही. BFSI और ऑटो सेक्टर की अर्निंग में 43% और 115% YoY ग्रोथ रही. मेटल्स की अर्निंग में 45% YoY गिरावट रही. Tata Steel का मुनाफा तो 83% YoY घट गया.
किन सेक्टर पर ओवरवेट
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि निफ्टी ने FY23 का अंत 11% EPS ग्रोथ के साथ की है. यह ग्रोथ हाई बेस पर आई है. FY22 में 34% ग्रोथ रही थी. हालांकि FY23 की अर्निंग ज्यादातर BFSI और ऑटो सेक्टर द्वारा रही है. फिलहाल मैक्रो कंडीशंस में सुधार आ रहा है, क्रूड की कीमतें रेंज में बनी हुई हैं और फिस्कल बैलेंसशीट में सुधार आया है. महंगाई भी घट रही है, जिसके चलते आगे के लिए आउटलुक बेहतर हुआ है. ब्रोकरेज ने फाइनेंशियल, कैपेक्स, ऑटो और कंजम्पशन सेक्टर पर ओवरवेट रेटिंग द है. जबकि आईटी और हेल्थकेयर सेक्टर पर न्यूट्रल और मेटल्स, एनर्जी और यूटिलिटीज पर अंडरवेट रेटिंग दी है.
टॉप लार्जकैप
ICICI बैंक, ITC, L&T, M&M, HCL टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट्स और ONGC
टॉप मिडकैप और स्मालकैप
अशोक लेलैंड, वेदांत फैशन, मेट्रो ब्रॉन्ड्स, MMFS, APL अपोलो ट्यूब्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज और लेमन ट्री
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)