/financial-express-hindi/media/post_banners/jVYlVmkqbwcQ817YOV9Y.jpg)
Best Stocks: पिछले 12 महीनों की बात करें तो मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स में 35 फीसदी और 28 फीसदी तेजी आई है.
Best Stocks to Investment: शेयर बाजार अपने रिकॉर्ड हाई पर ट्रेड कर रहा है. 18000 से 18888 के बीच लंबे समय तक गोता खाने के बाद निफ्टी ने आखिरकार जून 2023 में 19000 का लेवल ब्रेक कर दिया. जून 2023 में निफ्टी में 655 अंकों या मंथली बेसिस पर 3.5 फीसदी की तेजी रही और यह 19,189 के नए पीक पर बंद हुआ. इस साल जून के अंत तक निफ्टी में 6 फीसदी के करीब तेजी आ चुकी है. मिडकैप और स्मालकैप ने इस रैली में आउटपरफॉर्म किया है. जून में इन दोनों इंडेक्स में 3.1% और 2.4% तेजी रही है. पिछले 12 महीनों की बात करें तो मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स में 35 फीसदी और 28 फीसदी तेजी आई है, जबकि इस दौरान निफ्टी 22 फीसदी मजबूत हुआ. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि कई फैक्टर बाजार के फेवर में हें और आगे भी रैली जारी रहेगी. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने निवेश के लिए 16 लार्जकैप, मिडकैप और स्मालकैप की लिस्ट दी है.
Senco Gold IPO: इस शेयर से आपके पोर्टफोलियो की बढ़ेगी चमक! क्यों करना चाहिए सब्सक्राइब?
सभी सेक्टर में रही बढ़त
जून 2023 की बात करें तो ज्यादातर सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. कैपिटल गुड्स (+9%), रीयल एस्टेट (+9%), हेल्थकेयर (+9%), टेलिकॉम
(+7%) और ऑटोमोबाइल (+7%) में सबसे ज्यादा तेजी रही. जबकि मीडिया (-1%) में कमजोरी रही.
इस दौरान ज्यादातर इकोनॉमी में भी ग्रोथ देखने को मिली है. की ग्लोबल बाजारों की बात करें तो जून के महीने में ब्राजील (+9%), जापान (+7%), US (+6%), भारत (+4%), MSCI EM (+3%), ताइवान (+2%) और UK (+1%) मजबूत होकर बंद हुए. जबकि कोरिया (-0.5%) और चीन (-0.1%) में गिरावट रही.
425 दिनों में 18000 से 19000 का लेवल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि हाल फिलहाल में कई कोशिशों के बाद निफ्टी 50 ने आखिरकार दिसंबर 2022 में बने अपने आलटाइम हाई को पार कर लिया और जून में 19000 से आगे निकल गया और अभी नए पीक पर ट्रेड कर रहा है. 4 जुलाई को 19400 के पार निकल गया. निफ्टी के 19000 के लेवल को पार करने में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. 18000 से 19000 के लेवल तक पहुंचने में निफ्टी को करीब 425 दिनों का समय लगा. अक्टूबर 2021 में निफ्टी ने 18000 का लेवल पार किया था और 23 जून 2023 को 19000 का लेवल. जबकि 17000 से 18000 पहुंचने में इसे महज 31 दिन लगे थे.
मार्केट का वैल्युएशन अभी भी फेयर
ब्रोकरेज के अनुसार देश में मैक्रो कंडीशंस में सुधार आया है और कच्चे तेल की कीमतें रेंज बाउंड चल रही हैं. कंपनियों की बैलेंसशीट में सुधार है और इनफ्लेशन कंट्रोल में है. बेंचमार्क नए हाई पर हैं और आगे भी बाजार का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है. निफ्टी अभी 18.8x के फारवर्ड P/E पर ट्रेड कर रहा है जो इसके लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) से 6 फीसदी डिस्काउंट पर है. नोट करने वाली यह है कि Nifty EPS FY20-23 के दौरान 19% से ज्यादा ग्रोथ के साथ 807 रुपये पर पहुंच गया, जबकि मार्केट रिटर्न Dec'20-Jun'23 के दौरान 14% रहा है. इसलिए वैल्युएशन अक्टूबर 2021 के हाई की तुलना में अभी भी रीजनेबल है.
किन सेक्टर पर ओवरवेट या अंडरवेट
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने फाइनेंशियल, कैपेक्स, ऑटो और कंजम्पशन सेक्टर पर ओवरवेट रेटिंग दी है. जबकि IT और हेल्थकेयर पर न्यूट्रल और मेटल, एनर्जी और यूटिलिटीज पर अंडरवेट रेटिंग दी है.
निवेश के लिए बेस्ट स्टॉक
टॉप लार्जकैप स्टॉक्स: ICICI बैंक, ITC, L&T, Titan, M&M, HCL टेक, अपोलो हॉस्पिटल्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और ONGC
टॉप मिडकैप और स्मालकैप स्टॉक्स: अशोक लेलैंड, वेदांता फैशन, मेट्रो ब्रॉन्ड्स, MMFS, APL अपोलो, गोदरेज प्रॉपर्टीज और लेमन ट्री
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)