scorecardresearch

अक्टूबर में इन 18 लॉर्जकैप और मिडकैप पर लगाएं दांव, आगे मिल सकता है दमदार रिटर्न

Top Stock Picks October 2020: मार्च की गिरावट के बाद शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है.

Top Stock Picks October 2020: मार्च की गिरावट के बाद शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
U.S. stocks, S&P 500, Nasdaq 100, Russell 2000, Tech shares, gold,

The Nasdaq 100 was little changed, while the Russell 2000 of smaller companies jumped almost 2%.

Top Stock Picks October 2020: मार्च की गिरावट के बाद शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. मार्च के लो से शेयर बाजार में 50 फीसदी बढ़त आ चुकी है. इस तेजी में वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही (अप्रैल 2020-सितंबर 2020) निफ्टी के सबसे अच्छे टर्म में एक साबित हुई है. हालांकि इसे लो बेस का फायदा भी मिला है. फिलहाल एक्सपर्ट मान रहे हें कि अनलॉक के पांचवें फेज आते आते अब देश की अर्थव्यवस्था नए शेप में आ रही है. डिमांड भी पहले से बेहतर है. खासतौर से लंबे समय से अंडरपरफॉर्मर रहे मिडकैप और स्मालकैप में अब तेजी दिखने लगी है. इसे देखते हुए ब्रोकरेज हाउस ओसलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में अक्टूबर में 18 लॉर्जकैप और मिडकैप शेयरों को बेस्ट पिक के रूप में चुना है.

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक मैक्रो डाटा में अब रिकवरी आने लगी है. जैसे जैसे अनलॉक का फेज आगे बढ़ रहा है, इंडस्ट्रियल एक्टिविटी सुधर रही है. बाजार अब खुलने लगे हैं और पहनले से मांग भी बढ़ रही है. कई टॉप सेक्टर में डिमांड रिकवरी देखने को मिल रही है. ये सब बाजार के लिए बेहतर संकेत हैं. भले ही लो बेस का फायदा मिला हो, वित्त वर्ष 2021 की पहली छमाही निफ्टी के पिछले 10 साल में सबसे अच्छी छमाही में एक रही है. इसमें मिडकैप और स्मालकैप का बड़ा योगदान रहा है. आगे भी ये मोमेंटम जारी रहना दिख रहा है.

Advertisment

​सरकारी रिफॉर्म का भी मिला सहारा

सितंबर में केंद्र सरकार ने 2 बड़े रिफॉर्म किए. इसमें एग्रीकल्चर बिल और लेबर रिफॉर्म बिल संसद से पास हुआ. ये दोनों ही रिफॉर्म बाजार के लिए सपोर्टिव हैं. इनका लंबे समय से इंतजार भी था. पिछले 6 महीने की रैली की बात करें तो सबसे अच्छी बात यह रही कि एक सिर्फ एक सेग्मेंट की तेजी पर आधारित नहीं है. पूरे ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन बेहतर रहा है.

किन शेयरों पर रखें नजर

लॉर्जकैप: हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, HCL टेक, टाइटन कंपनी, डिवाइस लैब, हीरो मोटोकॉर्प, मुथ्थूट फाइनेंस

मिडकैप: मदरसन सूमी, अल्केम लैब, इप्का लैब, एयू स्माल फाइनेंस बैंक, ICICI सिक्योरिटीज, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज, इंडिया एनर्जी एक्सचेंज, टीम लीज सर्विसेज

ये सभी लॉर्जकैप अपने 1 साल के हाई से 29 फीसदी तक तो मिडकैप शेयर अपने 1 साल के हाई से 42 फीसदी तक डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं.

सितंबर में सेक्टोरल परफॉर्मेंस (MoM)

निफ्टी: -1%

मिडकैप 100: 2%

स्मालकैप 100: 4%

टेक्नोलॉजी: 11%

हेल्थकेयर: 6%

आटो: 1%

कंज्यूमर: -2%

इंफ्रा: -3%

आॅयल एंड गैस: -4%

रियल एस्टेट: -5%

मेटल: -7%

प्राइवेट बैंक​: -9%

निफ्टी पीएसई: -12%

बैंक पीएसयू: -16%

Nse Nifty Bse Sensex