/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/etALbOnVRY18uGHD9LIx.jpg)
Best Stocks: बाजार के मौजूदा वैल्युएशन को देखें तो यह वाजिब दिख रहा है.
Stocks For Portfolio: फरवरी मंथ में बाजार में कमजोरी रही. यह लगातार तीसरा महीना रहा, जब बाजार लाल निशान में बंद हुए. निफ्टी जनवरी 2023 में 2.4 फीसदी की गिरावट के बाद फरवरी 2023 में मंथली बेसिस पर 2 फीसदी कमजोर हुआ. इस दौरान इंडेक्स में जमकर उतार चढ़ाव देखने को मिला. पिछले 12 महीनों में, लार्जकैप/मिडकैप में 3 फीसदी और 7 फीसदी बढ़े हैं, जबकि स्मॉलकैप में 7 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले 5 साल के दौरान, मिडकैप/स्मॉलकैप इंडेक्स ने लार्जकैप की तुलना में अंडरपरफॉर्म किया है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बाजार के मौजूदा वैल्युएशन को देखें तो यह वाजिब दिख रहा है. आगे BFSI, IT, इंडस्ट्रियल, ऑटो और सीमेंट सेक्टर से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
Stock Tips: इन 4 शेयरों में दिखा है ब्रेक आउट, अब आएगी तेजी, 30 दिनों में मिल सकता है 18% तक रिटर्न
सभी प्रमुख सेक्टर में कमजोरी
फरवरी महीने में ज्यादातर प्रमुख सेक्टर में कमजोरी देखने को मिली. इस दौरान कंज्यूमर (+1%) और कैपिटल गुड्स (+0.2%) ही सिर्फ गेनर्स रहे हैं. जबकि मेटल्स (-19%), यूटिलिटीज (-16%), मीडिया (-10), PSU बैंक (-9%), और Oil & Gas (-9%) में गिरावट रही.
इंडिया का ग्लोबल मार्केट कैप में हिस्सेदारी
इंडिया का ग्लोबल मार्केट कैप में शेयर अप्रैल 2022 के बाद सबसे कम 3 फीसदी रहा है. हालांकि यह हिस्टोरिकल एवरेज 2.5 फीसदी से ज्यादा है. यह टॉप 10 कॉन्ट्रिब्यूटर्स में बना हुआ है. ग्लोबल मार्केट कैप में टॉप 10 की हिस्सेदारी 80 फीसदी से ज्यादा है.
किस देश के बाजार का कैसा रहा हाल
फरवरी में ताइवान (+2%), UK (+1%), रूस (+1%), चीन (+1%) और जापान (+0.4%) में मंथली बेसिस पर तेजी रही. जबकि ब्राजील (-7%), MSCI EM (-7%), US (-3%), भारत (-2%) और कोरिया (-1%) में गिरावट देखने को मिली है.
अर्निंग सीजन कैसा रहा
3QFY23 के लिए कंपनियों की अर्निंग मॉडरेट रही है. इस दौरान कंपनियों की कमाई में 1% YoY इजाफा हुआ. जबकि निफ्टी कंपनियों की अर्निंग 11% YoY बढ़ी है. मेटल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर की अर्निंग कमोडिटीज में तेज गिरावट से प्रभावित हुई. हालांकि BFSI और ऑटो सेक्टर की अर्निंग बेहतर रही. सीमेंट, हेल्थकेयर और रिटेल सेक्टर की भी अर्निंग कमजोर रही.
किन सेक्टर में हो सकती है कमाई
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि 3QFY23 के लिए कॉर्पोरेट इनकम कमजोर मांग और बिगड़े मैक्रो कंडीशंस के चलते उम्मीदों से कमजोर रही, हालांकि इसमें फाइनेंशियल और ऑटो का प्रदर्शन अच्छा रहा. अगर ट्रेंड तुरंत नहीं बदलते हैं तो कंजम्पशन में मंदी एक चिंता वाली बात है. निफ्टी अभी 17.5x FY24E EPS पर ट्रेड कर रहा है और वैल्यूएशन वाजिब दिख रहा है. अगर कॉर्पोरेट कमाई में आगे गिरावट नहीं आती है तो बाजार में बढ़त की गुंजाइश है. ब्रोकरेज ने BFSI, IT, इंडस्ट्रियल, ऑटो और सीमेंट सेक्टर पर आगे भरोसा जताया है. जबकि एनर्जी पर अंडरवेट है.
टॉप लार्जकैप स्टॉक्स
TCS, ITC, भारती एयरटेल, L&T, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, Titan Company, ONGC, M&M, संवर्द्धन मदरसन, PI इंडस्ट्रीज
टॉप मिडकैप एंड स्मालकैप
डालमिया भारत, APL अपोलो ट्यूब्स, जुबिलेंट फूडवर्क्स, पूनावाला फिनकॉर्प, मेट्रो ब्रॉन्ड्स, एंजल वन, लेमन ट्री होटल्स
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)