/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/0ZayCbjlJ6PZwLn8Zpkg.jpg)
Short Term Picks: कुछ शेयरों का फंडामेंटल मजबूत है और वे शार्ट टर्म में हाई रिटर्न दे सकते हैं.
Short Term Investment Strategy: बाजार में ऐसे विकल्प खोज रहे हैं, जहां बेहद कम समय में हाई रिटर्न मिल सके. अगर हां तो मजबूत फंडामेंटल वाले कुछ शेयरों पर नजर रखें. इन शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है और इनमें 3 से 4 हफ्ते में 30 फीसदी तक रिटर्न का अनुमान जताया है. ब्रोकरेज का कहना है कि हाल फिलहाल में इन शेयरों में ब्रेकआउट देखने को मिला है. जिसके बाद से ये तेजी दिखाने के लिए तैयार हैं. ऐसे में जब बाजार में अभी अनिश्चितता कायम है, शार्ट टर्म में आपके पास बेहतर रिटर्न हासिल करने का मौका है.
Sun Pharmaceuticals
CMP: 974 रुपये
Buy Range: 967-949 रुपये
Stop loss: 918 रुपये
Upside: 8% – 13%
वीकली टाइम फ्रेम पर शेयर ने 965 के लेवल के आस पास से एसेंडिंग ट्राएंगुलर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेककआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने एवरेज 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बुलिश सेंटीमेंट है. शेयर हायर टॉप्स एड बॉटम्स की सीरीज बना रहा है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोमेंटम दिखा रहा है. शेयर जल्द ही 1038-1085 का लेवल छू सकता है.
Persistent System
CMP: 3640
Buy Range: 3600-3528
Stop loss: 3413
Upside: 9%–12%
• वीकली टाइम फ्रेम पर शेयर ने 3600 के लेवल के आस पास से ब्रेकआउट देखने को मिला है. यह ब्रेककआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अपने एवरेज 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है, जो बुलिश सेंटीमेंट है. ली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोमेंटम दिखा रहा है. शेयर जल्द ही 3870 -3985 का लेवल छू सकता है.
The Federal Bank
CMP: 131 रुपये
Buy Range: 129-126 रुपये
Stop loss: 118 रुपये
Upside: 15%–20%
वीकली टाइम फ्रेम पर शेयर ने कंसोलिडेशन रेंज 125-110 का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 SMA के पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर बुलिश मोड में हैं. शेयर जल्द ही 146-153 का लेवल दिखा सकता है.
Kalyan Jewellers India
CMP: 103 रुपये
Buy Range: 98-95 रुपये
Stop loss: 86 रुपये
Upside: 22%-30%
वीकली टाइमफ्रेम पर शेयर ने कंसोलिडेशन रेंज 101-91 का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 SMA के पार बना हुआ है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर बुलिश मोड में हैं. शेयर जल्द ही 118-125 का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)