scorecardresearch

1 दिन, 1 साल या 5 साल: डेट फंड में जैसी जरूरत वैसा करें निवेश, ये हैं टॉप रिटर्न वाली स्कीम

Debt Mutual Fund: डेट म्यूचुअल फंड कटेगिरी में एक बार फिर निवेशकों का रुझान बढ़ने लगा है.

Debt Mutual Fund: डेट म्यूचुअल फंड कटेगिरी में एक बार फिर निवेशकों का रुझान बढ़ने लगा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Debt Mutual Fund Scheme, best debt mutual fund scheme for investment , top liquid fund idea, top overnight fund, top corporate bond fund return, long duration fund, low duration fund, invest in mutual fund, best mutual fund investment idea

डेट म्यूचुअल फंड कटेगिरी में एक बार फिर निवेशकों का रुझान बढ़ने लगा है.

Debt Mutual Fund Scheme, best debt mutual fund scheme for investment , top liquid fund idea, top overnight fund, top corporate bond fund return, long duration fund, low duration fund, invest in mutual fund, best mutual fund investment idea डेट म्यूचुअल फंड कटेगिरी में एक बार फिर निवेशकों का रुझान बढ़ने लगा है.

Debt Mutual Fund: डेट म्यूचुअल फंड कटेगिरी में एक बार फिर निवेशकों का रुझान बढ़ने लगा है. मॉन्रिंग स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर तिमाही में डेट म्यूचुअल फंड में कुल 94 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. जबकि सितंबर तिमाही में इस कटेगिरी में से 5061 करोड़ का आउटफ्लो हुआ था. वहीं, जून तिमाही में इनफ्लो 19691 करोड़ रुपये का रहा था. वैसे पिछले एक साल की बात करें तो इस कटेगरी के सभी सेग्मेंट ने पॉजिटिव रिटर्न दिया है. लांग ड्येरेशन फंड कटेगिरी में 17 फीसदी, मीडियम ड्यूरेशन में 9.5 फीसदी, लिक्विड फंड में 6 फीसदी, बैंकिंग एंड पीएसयू में 11 फीसदी, कॉरपोरेट बांड में 9.24 फीसदी और डायनमिक बांड सेग्मेंट में 9.18 फीसदी रिटर्न मिला है. एक्सपर्ट का कहना है कि डेट फंड समय और जरूरत के हिसाब से निवेश करने का विकल्प देते हैं.

Advertisment

BPN फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि निवेशकों को डेट म्यूचुअल फंडों के साथ बने रहना चाहिए. ब्याज दरें निचले सतरों पर हैं और आगे भी इसमें बढ़ोत्तरी होती नहीं दिख रही है. बॉन्ड यील्ड में भी गिरावट आई है. BPN फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि बॉन्ड यील्ड निचले स्तरों पर रहा तो आगे छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती की जा सकती है. ऐसे में निवेशकों को डेट फंड में ग्रोथ का फायदा मिलेगा. इसके जरिए डेट मार्केट की अनिश्चितता से निपटने में भी मदद मिलती है.

1 दिन के निवेश के लिए: ओवरनाइट फंड

  • 1 साल के टॉप परफॉर्मर

DSP ओवरनाइट फंड: 5.57 फीसदी

IDFC ओवरनाइट फंड: 5.52 फीसदी

निप्पॉन इंडिया ओवरनाइट फंड: 5.52 फीसदी

L&T ओवरनाइट फंड: 5.50 फीसदी

3 महीने के लिए: लिक्विड फंड

  • 1 साल के टॉप परफॉर्मर

क्वांट लिक्विड फंड: 7.20 फीसदी

फ्रैंकलिन लिक्विड फंड: 6.68 फीसदी

महिंद्रा लिक्विड फंड: 6.56 फीसदी

आदित्य बिरला सनलाइफ लिक्विड फंड: 6.51 फीसदी

1 से 6 महीने के लिए: अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड

  • 1 साल के टॉप परफॉर्मर

PGIM इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट टर्म: 13.70 फीसदी

ICICI प्रू अल्ट्रा शॉर्ट टर्म: 9.02 फीसदी

आदित्य बिरला सनलाइफ सेविंग्स: 8.46 फीसदी

Axis अल्ट्रा शॉर्ट टर्म: 8.38 फीसदी

6 से 12 महीने के लिए: लो ड्यूरेशन फंड

  • 1 साल के टॉप परफॉर्मर

इन्वेस्को इंडिया ट्रीजरी: 9.22 फीसदी

कोटक लो ड्यूरेशन: 9.22 फीसदी

आदित्य बिरला सनलाइफ लो ड्यूरेशन: 9.16 फीसदी

ICICI प्रू सेविंग्स: 9.10 फीसदी

12 महीने से ज्यादा के लिए: शॉर्ट टर्म फंड

  • 1 साल के टॉप परफॉर्मर

IDFC आल सीजन बांड: 11.64 फीसदी

ICICI प्रू शॉर्ट टर्म: 11.49 फीसदी

कोटक बांड शॉर्ट टर्म फंड: 11.25 फीसदी

एक्सिस शॉर्ट टर्म फंड: 11.23 फीसदी

2 से 3 साल के लिए: मीडियम टर्म प्लान (बांड फंड)

  • 3 साल के टॉप परफॉर्मर

SBI मैगनम मीडियम ड्यूरेशन: 9.41 फीसदी

एक्सिस स्ट्रैटेजिस्ट बांड: 8.79 फीसदी

HDFC मीडियम टर्म डेट: 8.74 फीसदी

ICICI प्रू मीडियम टर्म बांड: 8.90 फीसदी

3 से 5 साल के लिए: मीडियम टु लांग

  • 5 साल के टॉप परफॉर्मर

ICICI प्रू डेट मैनेजमेंट (FOF): 9.23 फीसदी

SBI मैगनम इनकम: 9.08 फीसदी

ICICI प्रू बांड: 8.70 फीसदी

निप्पॉन इंडिया इनकम: 8.60 फीसदी

2 से 3 साल के लिए: कॉरपोरेट बांड फंड

  • 5 साल के टॉप परफॉर्मर

फ्रैंकलिन कॉरपोरेट डेट फंड: 9.24 फीसदी

HDFC कॉरपोरेट बांड: 8.76 फीसदी

सुंदरम कॉरपोरेट बांड: 8.75 फीसदी

ICICI प्रू कॉरपोरेट बांड: 8.68 फीसदी

(सोर्स: वैल्यू रिसर्च )

(डिस्क्लेमर: फाइनेंशियल एक्सप्रेस किसी भी तरह के निवेश की सलाह नहीं देता है. निवेश करने से पहले अपने स्तर पर पड़ताल करें या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श अवश्य करें.)

Corporate Bonds Mutual Fund