scorecardresearch

Dividend Stocks: रिटर्न को लेकर है आशंका! मुश्किल दौर में डिविडेंड स्टॉक पोर्टफोलियो करेंगे सेफ, महंगाई पर पड़ेंगे भारी

High Dividend Yield Stocks: कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को समय-समय पर अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती रहती हैं.

High Dividend Yield Stocks: कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को समय-समय पर अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती रहती हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Dividend Stocks: रिटर्न को लेकर है आशंका! मुश्किल दौर में डिविडेंड स्टॉक पोर्टफोलियो करेंगे सेफ, महंगाई पर पड़ेंगे भारी

Dividend Stocks: ज्‍यादातर मामलों में मजबूत और मुनाफे वाली कंपनियां ही डिविडेंड देती हैं.

Best Dividend Yield Stocks: महंगाई, रेट हाइक, जियोपॉलिटिकल टेंशन और इनके चलते संभावित मंदी के डर से दुनियाभर के बाजारों पर दबाव है. घरेलू शेयर बाजार में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अडानी ग्रुप क्राइसिस ने भी कैपिटल मार्केट पर दबाव बना दिया है. बाजार की इस गिरावट में कई क्‍वालिटी शेयरों में भी निवेशकों के पैसे लगातार डूब रहे हैं.

ऐसे में हाई डिविडेंड देने वाली और फंडामेंटली मजबूत कंपनियों के शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियो को सेफ कर सकते हैं. इनमें न सिर्फ महंगाई को मात देने की क्षमता होती है, बल्कि हाई डिविडेंड यील्ड के चलते ये बुरे दौर में रिस्क को कम करने में मदद करते हैं.

Advertisment

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप शेयरों का शानदार कमबैक, आज 15% तक आई तेजी, गौतम अडानी अमीरों की लिस्‍ट में चढ़े

क्या होता है डिविडेंड?

कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को समय-समय पर अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती रहती हैं. ऐसी कंपनियों को डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स भी कहते हैं. डिविडेंड देना किसी कंपनी के लिए जरूरी नहीं है. यह पूरी तरह कंपनी का फैसला होता है कि वह अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देगा या नहीं.

NCC: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो शेयर दे सकता है 30% रिटर्न, 8 महीने में 76% हुआ मजबूत, अभी 100 रु से भी है सस्‍ता

हाई डिविडेंड यील्‍ड वाले स्‍टॉक

Indian Oil: 10.2%
SAIL: 9.7%
REC: 9.6%
NMDC: 8.6%
Power finance Corporation: 8.5%
Bharat Dynamics: 8.15%
PTC India: 8.1%
NALCO: 7.8%
Coal India: 7.6%
ONGC: 7.2%
GAIL (India): 7.2%

publive-image
source: anand rathi

कैसे होता है फायदा

अगर आपके पास किसी कंपनी के 5000 शेयर हैं और उनमें आपने 10 लाख रुपये (प्रति शेयर 200 रु) निवेश किया है. कंपनी अगर 8 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देती है और उसका सालाना रिटर्न 20 फीसदी है.

कुल शेयर: 5000
निवेश रकम: 10,00,000 (प्रति शेयर 200 रु)
1 साल का रिटर्न: 20 फीसदी
निवेश पर फायदा: 2,00,000 रुपये
डिविडेंड: 8 रु प्रति शेयर
कुल फायदा: 2,00,000+40,000 = 2,40,000 रु

क्या सभी डिविडेंड शेयर हैं सुरक्षित

अलग अलग ब्रोकरेज की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार मजबूत और मुनाफे वाली कंपनियां ही डिविडेंड देती हैं. लेकिन यह जरूरी नहीं है कि सभी डिविडेंड देने वाले शेयरों में अच्छा रिटर्न मिले. अगर किसी कंपनी के साथ कोई निगेटिव इश्यू है तो उसमें निवेश से बचना चाहिए. अच्छे डिविडेंड देने वाली कंपनियों की पहचान उनकी वित्तीय स्थिति देखकर की जा सकती है. निवेश के लिए उन कंपनियों का चुनाव किया जा सकता है, जिनमें मुनाफा आ रहा हो. अच्छी कंपनियों का रिटर्न भी स्लो हो सकता है. लेकिन डिविडेंड देने की वजह से लंबी अवधि में रिटर्न कवर हो सकता है.

Dividend Payment Stock Market Investment