/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/bpvm7RbsvlWkz51ddrTw.jpg)
Banking Funds: साल 2022 में बैंकिंग म्यूचुअल फंड ने शानदार प्रदर्शन किया है.
Best Mutual Funds Schemes for 2023: शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई टच करने के बाद एक बार फिर उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि बाजार के लिए कई तरह की अनिश्चितताएं मौजूद हैं. कोविड-19 का नया वेरिएंट बाजार के लिए चिंता बन गया है. वहीं रेट हाइक के बीच ग्लोबल ग्रोथ में लगातार सुस्ती बनी हुई है. खासतौर से बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की आशंका है. हालांकि भारत की बात करें तो कई इकोनॉमिक इंडीकेटर्स पॉजिटिव हैं और डोमेस्टिक ग्रोथ को सपोर्ट कर रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि आने वाले महीनों में भारतीय शेयर बाजार का प्रदर्शन बेहतर रह सकता है. मौजूदा समय में गिरावट पर खरीदारी बेहतर स्ट्रैटेजी होगी.
बाजार का कैसा है वैल्युएशन
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार भारतीय बाजार प्रीमियम वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं. वन ईयर फारवर्ड बेसिस पर निफ्टी 19.4x P/E पर ट्रेड कर रहा है. यह इंडेक्स के लिए 10 साल के एवरेज से महंगा दिख रहा है. वहीं, S&P 500 इंडेक्स 10 ईयर फारवर्ड PE एवरेज के 20.3x की तुलना में वन ईयर फारवर्ड PE के 18.8x मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. हालांकि, आर्थिक और कॉर्पोरेट दोनों मोर्चे पर बेहतर ग्रोथ आउटलुक के साथ-साथ बहुत कम इनफ्लेशन ट्रैजेक्टरी भारतीय बाजार के लिए प्रीमियम वैल्युएशन को सही से एक्सप्लेन कर रहा है.
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का मौजूदा हाल
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM पहली बार 40 लाख करोड़ को पार कर गया है. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM नवंबर में आलटाइम हाई 40.4 लाख करोड़ पहुंच गया. नवंबर में बाजार की तेजी में इक्विटी ओरिएंटेड फंड का प्रदर्शन बेहतर रहने से ऐसा हुआ. इक्विटी ओरिएंटेड फंड का कुल AUM 15.6 लाख करोड़ हो गया, जो अक्टूबर 2022 में 15.2 लाख करोड़ था. नवंबर में इनफ्लो 9390 करोड़ से घटकर 2250 करोड़ रहा है. एक्स-NFOs इंडस्ट्री में फरवरी 2021 के बाद पहली बार आउटफ्लो देखने को मिला. ओवरआल इनफ्लो 4 महीने में सबसे कम रहा. SIP इनफ्लो में लगातार ग्रोथ रही है और यह नवंबर में 13307 करोड़ हो गया.
Stock Tips: इन 3 शेयरों को बेचने में है भलाई, 1 महीने में 14% तक आ सकती है गिरावट
Equity funds: बैंकिंग फंड ने किया बेहतर
अक्टूबर और नवंबर के दौरान बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली. जिसके बाद वोलेटिलिटी फिर हावी हो गई. ओवरआल सितंबर के बाद से लार्जकैप में रिकवरी आई और इस कैटेगिरी ने आउटपरफॉर्म किया है. मिडकैप और स्मालकैप में पिछले कुछ दिनों से रिकवरी शुरू हुई है. ओवरआल बाजार में बहुत ज्यादा करेक्शन नहीं दिख रहा है, ऐसे में मिडकैप और स्मालकैप में रिकवरी जारी रह सकती है. ग्लोबल फंड्स ने भी पिछले 3 महीने में आउटपरफॉर्म किया है. टेक कैटेगिरी में गिरावट रही है.
बैंकिंग फंड ने शानदार प्रदर्शन किया है. यह आगे भी जारी रहने वाला है. बैंकिंग फंड में 1 साल का औसत रिटर्न 30 फीसदी के आस पास है, जबकि लाजर्लकैप में 20 फीसदी. फार्मा फंड्स ने अंडरपरफॉर्म किया है. वैल्यू और कांट्रा फंड ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है.
2023 में ये फंड दे सकते हैं हाई रिटर्न
कैटेगिरी: लार्जकैप फंड
ICICI Prudential Bluechip Fund
IDFC Large Cap Fund
Nippon India Large Cap Fund
Mirae India Largecap Fund
कैटेगिरी: लार्ज एंड मिडकैप फंड
Axis Growth Opportunities Fund
HDFC Large and Midcap Fund
ICICI Pru Large and Midcap Fund
Kotak Equity Opportunities Fund
SBI Large and Midcap Fund
Sundaram Large and Midcap Fund
कैटेगिरी: मिडकैप फंड
HDFC Midcap Opportunities Fund
ICICI Pru Midcap Fund
Kotak Emerging Equity Fund
Nippon India Growth Fund
PGIM India Midcap Fund
Tata Midcap Fund
UTI Midcap Fund
कैटेगिरी: स्मालकैप फंड
HDFC Smallcap Fund
ICICI Pru Smallcap Fund
Invesco Smallcap Fund
Kotak Smallcap Fund
Nippon Small Cap Fund
कैटेगिरी: ELSS
Canara Robeco Equity Taxsaver Fund
Franklin India Taxshiled Fund
IDFC Tax Advantage Fund
Mirae Asset Tax Saver Fund
Tata Tax Savings Fund
कैटेगिरी: फ्लेक्सी/मल्टीकैप फंड
Adity Birla Sunlife Flexi Cap Fund
Canara Robeco Flexi Cap Fund
HDFC Flexicap Fund
Invesco Multicap Fund
Nippon Multicap Fund
PGIM India Flexicap Fund