scorecardresearch

IPO: इन स्‍टॉक्‍स ने डेब्‍यू पर 270% दे दिया रिटर्न, कैसे मिलेगा ऐसा दमदार शेयर? अप्‍लाई करते समय ही पक्‍का कर लें अपना दावा

Top IPO in Listing Gains: आईपीओ मार्केट की रिटर्न हिस्ट्री देखें तो कई शेयर हैं, जिनमें लिस्टिंग डे पर ही 100 फीसदी से 270 फीसदी रिटर्न मिल गया है.

Top IPO in Listing Gains: आईपीओ मार्केट की रिटर्न हिस्ट्री देखें तो कई शेयर हैं, जिनमें लिस्टिंग डे पर ही 100 फीसदी से 270 फीसदी रिटर्न मिल गया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
IPO Return

Listing Gains: शेयर बाजार में सही दांव लग जाए तो एक ही दिन में पैसा डबल या ट्रिपल हो सकता है. (file image)

Best Listing Day Return: आज स्टॉक मार्केट में एक और शेयर अपने डेब्यू पर ही बाजार का स्टार बन गया है. स्टेनलेस स्टील के लचीले होज बनाने वाली कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Aeroflex Industries) का शेयर आज बीएसई पर 82 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. आईपीओ में प्राइस बैंड 108 रुपये था और यह 197 रुपये पर लिस्ट हुआ. यानी निवेशकों को मिनटों में 82 फीसदी रिटर्न मिल गया. वैसे आईपीओ मार्केट की रिटर्न हिस्ट्री देखें तो कई शेयर हैं, जिनमें लिस्टिंग डे पर ही 100 फीसदी से 270 फीसदी रिटर्न मिल गया है. अगर सही आईपीओ की पहचान कर लें और शेयर पाने के लिए कुछ टिप्स अनाएं तो आप भी ऐसे शेयर हासिल कर सकते हैं.

लिस्टिंग डे पर बेस्‍ट रिटर्न वाले 10 IPO

Sigachi Industries: 270
पारस डिफेंस एंड स्‍पेस: 185
रेलिगेयर इंटरप्राइजेज: 182
Latent View Analytics: 148
ICRA: 141.70
सालासार टेक्‍नो इंजीनियरिंग: 140
एस्‍ट्रॉप पेपर & बोर्ड मिल: 139
Burger King: 131
IRCTC: 128
Happiest Minds: 123

Advertisment

Aeroflex Industries की मजबूत लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 82% रिटर्न, क्या कर लेना चाहिए प्रॉफिट बुक

इनमें भी पैसे हुए डबल

Avenue Supermarts: 114
तत्‍व चिंतन फार्मा केमिकल: 113
Indigo Paints: 109
G R Infraprojects: 109

साल 2023 के बेस्‍ट 5 आईपीओ

ideaForge Technology: 93
उत्‍कर्ष स्‍माल फाइनेंस बैंक: 92
Netweb Technologies: 82
SBFC Finance: 62
Cyient DLM: 59
*Aeroflex Industries: 56% (लिस्टिंग डे पर दोपहर 1 बजे तक)

IPO चुनते समय किन बातों का रखें ध्यान

ऐसी कंपनियों की पहचान करें, जिनका बिजनेस मॉडल आगे भी सस्टेमन करने वाला हो. डाइवर्सिफाइड बिजनेस वाली कंपनियां बेहतर विकल्प हो सकती हैं. शेयर चुनते समय देख लें कि कंपनी मुनाफे में है या नहीं. बेहतर फाइनेंशियल वाली कंपनी पर ही विचार करें. कंपनी मैनेजमेंट का रिकॉर्ड जरूर चेक करें. कंपनी के मैनेजमेंट टीम और प्रमोटर्स की विश्वसनीयता और योग्यता के बारे में जानकारी लें. इश्यू प्राइस का वैल्युएशन जरूर देखें कि कहीं ये समान बिजनसे करने वाली दूसरी लिस्टेड कंपनियों से महंगा तो नहीं है. अर्निंग प्रति शेयर (EPS) से भी किसी कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति का पता लगाया जा सकता है.

Zomato में 56% रिटर्न पाने का मौका, 6 महीने में स्टॉक ने डबल किया कर दिया है पैसा, तेजी के पीछे क्या है वजह

पक्का करें मजबूत आईपीओ का अलॉटमेंट

IPO में पैसा लगाने से ही शेयर अलॉट होने की गारंटी नहीं होती है. इसलिए अप्लाई करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें. सिर्फ एक अकाउंट में अधिकतम बोली के साथ आवेदन न करें बल्कि एक ही आईपीओ के लिए फैमिली मेंबर के अलग अलग अकाउंट के जरिए आवेदन करें. निवेशकों को बड़े बिड लगाने की बजाय कई अकाउंट के जरिए मिनिमम बिड लगाना चाहिए. अपर प्राइस पर बिड लगाएं. इससे अलॉटमेंट होने की संभावना बढ़ जाती है. डीमैट खाते में पैरेंट कंपनी का कम से कम एक शेयर होने से निवेशक शेयरहोल्डर कैटेगरी के माध्यम से आवेदन करने का हकदार हो जाएगा. सभी डिटेल सावधानी से भरें ताकि फॉर्म रिजेक्ट न हो.

Stock Market Return Stock Market Investment Ipo