scorecardresearch

IPO 2023: इस साल लिस्टिंग के लिहाज से ये स्टॉक रहे बेस्ट, पहले ही दिन 100% तक मिला रिटर्न

Stock Market Listing: एक के बाद एक लिस्ट होने वाले स्टॉक​ हाई लिस्टिंग गेंस दे रहे हैं. लिस्टिंग के पहले उन्हें लेकर निवेशकों में भी क्रेज है, जिसका संकेत हाई सब्सक्रिप्शन से मिल रहा है.

Stock Market Listing: एक के बाद एक लिस्ट होने वाले स्टॉक​ हाई लिस्टिंग गेंस दे रहे हैं. लिस्टिंग के पहले उन्हें लेकर निवेशकों में भी क्रेज है, जिसका संकेत हाई सब्सक्रिप्शन से मिल रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPO Return

Listing Gains: जुलाई में प्राइमरी मार्केट में जो मोमेंटम बना है, वह अगस्त में भी जारी दिख रहा है. (pixabay)

IPO Market Listing Return 2023: साल 2023 की बात करें तो आईपीओ मार्केट में जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है. जुलाई में प्राइमरी मार्केट में जो मोमेंटम बना है, वह अगस्त में भी जारी दिख रहा है. खास बात यह है कि एक के बाद एक लिस्ट होने वाले स्टॉक​ हाई लिस्टिंग गेंस दे रहे हैं. लिस्टिंग के पहले उन्हें लेकर निवेशकों में भी क्रेज है, जिसका संकेत हाई सब्सक्रिप्शन से मिल रहा है. निवेशकों की ओर से जबरदस्‍त रिस्‍पांस और फिर उनकी धमाकेदार लिस्टिंग इस बात को साबित कर रहे हैं कि प्राइमरी मार्केट इन दिनों जबरदस्त प्रदर्शन कर रहा है.

इस साल कुल 18 कंपनियों के स्टॉक अबतक मेनबोर्ड पर लिस्‍ट हो चुके हैं, जिनमें से 5 ने लिस्टिंग डे पर ब्‍लॉक बस्‍टर रिटर्न दिया है. उनमें निवेशकों को 50 फीसदी से लेकर 93 फीसदी रिटर्न मिला है. वहीं लिस्टिंग डे पर इंट्राडे में एक स्टॉक ने 100 फीसदी रिटर्न दिया. जबकि 2 कंपनियों के आईपीओ में निगेटिव लिस्टिंग गेन्स रहा. यानी 18 में 16 स्टॉक ऐसे रहे, जिन्होंने लिस्टिंग डेग पर पॉजिटिव रिटर्न दिया.

Advertisment

SBI Daily Reducing Balance: होमलोन पर डेली रिड्यूसिंग बैलेंस का है विकल्‍प, घटती जाती है EMI, कैसे उठाएं फायदा

लिस्टिंग डे पर बेस्ट रिटर्न वाले IPO

ideaForge Technology

ideaForge Technology का आईपीओ लिस्टिंग गेंस के मामले में इस साल का सबसे अच्‍छा आईपीओ रहा है. यह इश्‍यू प्राइस 672 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 1295.5 रुपये यानी करीब 93 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था. यह शेयर लिस्टिंग डे पर 100 फीसदी बढ़कर 1344 रुपये पर पहुंच गया था.

उत्‍कर्ष स्‍माल फाइनेंस बैंक

उत्‍कर्ष स्‍माल फाइनेंस बैंक का आईपीओ लिस्टिंग गेंस के मामले में इस साल का दूसरा सबसे अच्‍छा आईपीओ रहा है. यह इश्‍यू प्राइस 25 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 47.94 रुपये यानी करीब 92 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था.

नेटवेब टेक्‍नोलॉजीज इंडिया

नेटवेब टेक्‍नोलॉजीज इंडिया का शेयर इश्‍यू प्राइस 500 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 910.5 रुपये यानी करीब 82 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था.

Pyramid Technoplast के IPO में ब्रोकरेज ने दी Avoid रेटिंग, लेकिन GMP पॉजिटिव, कंपनी के साथ क्‍या है Good और Bad

SBFC Finance

SBFC Finance का शेयर इश्‍यू प्राइस 57 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 92.21 रुपये यानी करीब 62 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था.

Cyient DLM

Cyient DLM का शेयर इश्‍यू प्राइस 265 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 420.75 रुपये यानी करीब 58.77 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था.

IKIO Lighting

IKIO Lighting का शेयर इश्‍यू प्राइस 285 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 403.75 रुपये यानी करीब 41.67 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था.

Mankind Pharma Limited

Mankind Pharma का शेयर इश्‍यू प्राइस 1080 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 1424 रुपये यानी करीब 31.86 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था.

Sah Polymers

Sah Polymers का शेयर इश्‍यू प्राइस 65 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 89.25 रुपये यानी करीब 37.31 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था.

Senco Gold

Senco Gold का शेयर इश्‍यू प्राइस 317 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर 404.95 रुपये यानी करीब 27.74 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ था.

2023: 50 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाले IPO

उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक: 110 गुना
ideaForge Tech: 106 गुना
नेटवेब टेक्नोलॉजी: 91 गुना
Senco Gold: 77.25 गुना
SBFC Finance: 74.06 गुना
Cyient DLM: 71.35 गुना
IKIO Lighting: 67.75 गुना

Stock Market Ipo