/financial-express-hindi/media/post_banners/E0qHQKXDAshNFJd4anDw.jpg)
Best Mid-Smallcaps: बाजार की सुपररैली में कई मिडकैप और स्मालकैप शेयरों ने दम दिखाया है. (pixabay)
Best Midcap, Smallcap Stocks to Buy: शेयर बाजार एक बार फिर अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गया है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने रिकॉर्ड हाई पर है. इस साल सेंसेक्स और निफ्टी में 12 फीसदी और 12 फीसदी तेजी रही है. जबकि बीते 6 महीने में दोनों इंडेक्स का रिटर्न 17 फीसदी और 18 फीसदी रहा है. वहीं 6 महीने में मिडकैप और स्मॉलकैप में 36 फीसदी और 39 फीसदी बढ़त रही है. बाजार की सुपररैली में कई मिडकैप और स्मालकैप शेयरों ने दम दिखाया है. दोनों सेग्मेंट के 80 से ज्यादा शेयर ऐसे हैं, जिनमें 100 से 500 फीसदी रिटर्न मिला है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस इलारा कैपिटल का मानना है कि इन दोनों ही सेग्मेंट में अभी भी काफी स्पेस दिख रहा है और कुछ अच्छे स्टॉक आगे दमदार प्रदर्शन करने को तैयार हैं.
लंबे समय से अंडरपरफॉर्मेंस के बाद स्विंग-बैक
ब्रोकरेज हाउस इलारा कैपिटल का कहना है कि मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में हालिया रैली ओवरहीटिंग लग सकती है, लेकिन वास्तव में यह साल 2018-2022 के दौरान अंडरपरफॉर्मेंस से एक स्विंग-बैक है. पिछले 5 साल में स्मॉलकैप इंडेक्स ने निफ्टी से कमजोर प्रदर्शन किया है. मिडकैप का 5 साल का आउटपरफॉर्मेंस अभी भी 10 साल के आउटपरफॉर्मेंस से नीचे है. ग्लोबल इंडीसेज के साथ तुलना भी ऐसी ही तस्वीर पेश करती है. निफ्टी के 5 साल के बेहतर प्रदर्शन को 10 साल के बेहतर प्रदर्शन के बराबर लाने के लिए मिडकैप इंडेक्स को 10% से अधिक और स्मॉलकैप इंडेक्स को 20% से अधिक की तेजी की जरूरत है.
मिड-कैप, स्मॉल-कैप का वैल्युएशन लॉन्ग टर्म एवरेज से एक एसडी ऊपर है और पिछली ऊंचाई के करीब है (कोविड लॉकडाउन फेज को छोड़कर). लेकिन निफ्टी के सापेक्ष मिड-कैप, स्मॉल-कैप का वैल्युएशन अभी भी पिछली ऊंचाई से काफी नीचे है. हम अर्निंग के शुरुआती चरण में हैं. मिड, स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड में डोमेस्टिक फ्लो अब तक के हाइएस्ट लेवल पर है. इंडिया-डेडिकेटेड FII मिडकैप फंडों में फ्लो बढ़ रहा है और अभी तक 2018 के पिछले पीक तक नहीं पहुंचा है. हिस्ट्री यह बताती है कि भले ही पीक लिमिट पार हो जाए, फिर भी तेज फ्लो कई महीनों तक जारी रह सकता है.
यह देखते हुए कि अब सस्ते नहीं हैं, हम उम्मीद करते हैं कि सभी इंक्रीमेंटल फ्लो ऐसे नामों की तलाश करेंगे जो ग्रोथ-एडजस्टेड आधार पर सस्ते हों. हमने मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स से पीईजी बेसिस पर सबसे सस्ते 25 शेयरों और पीबीजी बेसिस पर सबसे सस्ते 20 फाइनेंशियलय शेयरों की पहचान की है.
कैसा है वैल्युएशन
निफ्टी मिड-कैप इंडेक्स पी-ई 22x पर और निफ्टी स्मॉल-कैप इंडेक्स पी-ई 19.4x पर लॉन्ग टर्म एवरेज से एक एसडी ऊपर है और पिछले हाई लेवल के करीब (कोविड लॉक-डाउन फेज को छोड़कर) है. लेकिन निफ्टी के सापेक्ष मिड-कैप/स्मॉल-कैप वैल्यूएशन अभी भी पिछले हाई से काफी नीचे है और अगर मैक्रो फैक्टर्स का सपोर्ट जारी रहता है तो इसमें बढ़ने की गुंजाइश है.
निफ्टी मिडकैप का एक साल का फॉरवर्ड पी-ई 1.2x पर है, निफ्टी 50 पी-ई औसत से 1 एसडी ऊपर है, लेकिन 2017 के 1.5x के उच्च स्तर से नीचे है. निफ्टी स्मॉल-कैप का एक साल का फॉरवर्ड पी-ई 1.1x पर है, निफ्टी 50 पी-ई भी औसत से 1 एसडी ऊपर है, लेकिन 2014 से नीचे है. ब्रोकरेज का मानना है कि इंक्रीमेंटल इंडेक्स लेवल की बढ़त सस्ते (इनकम ग्रोथ एडजस्टेड) मिड-कैप-स्मॉल-कैप शेयरों से आ सकती है, जिसमें इंक्रीमेंटल कैपिटल फ्लो होगा.
बेस्ट 10 मिडकैप स्टॉक्स
Power Finance Corp
Samvardhana Motherson International
NHPC
Lupin
Bharat Forge
Aurobindo Pharma
Dalmia Bharat
UNO Minda
JK Cement
Zee Entertainment Enterprises
बेस्ट 10 स्मॉलकैप स्टॉक्स
SJVN
Bharat Dynamics
PVR Inox
Chalet Hotels
NCC
J&K Bank
PNC Infratech
Marksans Pharma
Gabriel India
Som Distilleries
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)