scorecardresearch

2020 में भी दिखेगा इन शेयरों का दम! 2019 में साबित हुए हैं बाजार के बादशाह

शेयर बाजार में कुछ ऐसे शेयर हैं जो 2019 में मोटा रिटर्न देने के बाद 2020 में भी आउटपरफॉर्म कर सकते हैं.

शेयर बाजार में कुछ ऐसे शेयर हैं जो 2019 में मोटा रिटर्न देने के बाद 2020 में भी आउटपरफॉर्म कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stock picks for 2020, best stock ideas for 2020, top stock to invest in 2020, stock market, best stock return in 2019, invest in stocks, largecap stocks outperformed, bluechip stocks, BSE 100, BSE 200, BSE 500, sensex stocks, nifty stocks

शेयर बाजार में कुछ ऐसे शेयर हैं जो 2019 में मोटा रिटर्न देने के बाद 2020 में भी आउटपरफॉर्म कर सकते हैं.

stock picks for 2020, best stock ideas for 2020, top stock to invest in 2020, stock market, best stock return in 2019, invest in stocks, largecap stocks outperformed, bluechip stocks, BSE 100, BSE 200, BSE 500, sensex stocks, nifty stocks शेयर बाजार में कुछ ऐसे शेयर हैं जो 2019 में मोटा रिटर्न देने के बाद 2020 में भी आउटपरफॉर्म कर सकते हैं.

साल 2019 भले ही अर्थव्यवस्था के लिहाज से बेहतर नहीं रहा, शेयर बाजार ने कई नए रिकॉर्ड बनाए. पूरे साल शेयर बाजार में उतार चढ़ाव रहा, लेकिन दिसंबर में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने आल टाइम हाई पर पहुंच गए. इस दौरान शेयर बाजार में लिस्टेड कुछ कंपनियों के शेयरों ने भी अपना दम दिखाया. खासतौर से ब्लूचिप शेयरों का रिटर्न मिडकैप और स्मालकैप पर भारी रहा. BSE के टॉप 100 शेयरों में शामिल ऐसे कई शेयर हैं, जिन्होंने इस साल 60 फीसदी तक रिटर्न दिया, वहीं अगले साल भी ये अपन जलवा दिखाने को तैयार हैं. हमने यहां कुछ ऐसे ही शेयर चुनें हैं, जिन्हें लेकर एक्सपर्ट आगे के लिए पॉजिटिव दिख रहे हैं.

Advertisment

ICICI बैंक

2019 में ग्रोथ: 53 फीसदी

लक्ष्य: 630 रुपये

करंट प्राइस: 549 रुपये

2019 में जिन शेयरों ने शानदार ग्रोथस दिखाई, उनमें निजी क्षेत्र का ICICI बैंक भी शामिल है. बैंक का शेयर अभी अपने 52 हफ्तों के हाई के करीब है. इस साल अबतक की बात करें तो शेयर में करीब 53 फीसदी ग्रोथ रही है और यह 189.40 रुपये मजबूत होकर 549.40 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने शेयर के लिए 630 रुपये का लक्ष्य तय किया है. यानी करंट प्राइस से प्रति शेयर करीब 80 रुपये का फायदा निवेशकों को मिल सकता है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL)

2019 में ग्रोथ: 38 फीसदी

लक्ष्य: 2010 रुपये

करंट प्राइस: 1542 रुपये

2019 में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी नया मुकाम हासिल किया और अपने आलटाइम हाई 1617.80 के स्तर पर पहुंच गया. फिलहाल शेयर इस साल करीब 38 फीसदी या 421 रुपये की ग्रोथ के साथ 1542.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. शेयर में ग्रोथ के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पहली बार 10 लाख करोड़ के पार चला गया. मार्केट कैप के लिहाज से आरआईएल के अलावा ऐसा कोई भी कंपनी नहीं कर पाई है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक शेयर पिछले 5 साल में सबसे बड़ा वेल्थ क्रिएटर रहा है. ब्रोकरेज हाउस इडेलवाइस ने शेयर के लिए 1844 रुपये और ब्रोकरेल हाउस CLSA ने 2010 रुपये का लक्ष्य रखा है. यानी प्रति शेयर निवेशकों को 468 रुपये का फायदा हो सकता है.

एयरटेल (Airtel)

2019 में ग्रोथ: 59 फीसदी

लक्ष्य: 560 रुपये

करंट प्राइस: 456 रुपये

साल 2019 भले ही टेलिकॉम सेक्टर के लिए दबाव वाला साबित हुआ हो, बेहतर ग्रोथ की उम्मीद में एयरटेल के शेयरों शानदार तेजी देखी गई. 2019 में शेयर करीब 59 फीसदी या 168.36 रुपये मजबूत होकर 455.60 रुपये के भाव पर पहुंच गया. 485.75 रुपये शेयर के लिए 52 हफ्तों का हाई है. टेलिकॉम इंडस्ट्री में आगे ग्रोथ की उम्मीद है, जिसका बड़ा फायदा एयरटेल को मिल सकता है. शेयरखान ने शेयर के लिए 540, CLSA ने 560 और क्रेडिट सूईस ने 550 रुपये का लक्ष्य तय किया है. शेयर का करंट प्राइस 456 रुपये है. यानी प्रति शेयर निवेशकों को 104 रुपये का फायदा हो सकता है.

(Disclaimer: हमने यहां पूरी जानकारी शेयरों के प्रदर्शन और ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट के आधार पर दी है. बाजार के जोखिम को देखते हुए निवेश के पहले अपने स्तर पर एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Stock Market