scorecardresearch

Earning Review: अर्निंग सीजन के बाद किन सेक्टर में दिख रहा है दम, पोर्टफोलियो के लिए चुनें ये लार्जकैप और मिडकैप

Corporate Earning: सितंबर तिमाही में फाइनेंशियल और आटो सेक्टर ने अर्निंग में जहां लीड किया, वहीं कुछ सेक्टर मसलन आईटी पर दबाव भी दिखा. निफ्टी 50 यानी दिग्गज कंपनियों में ज्यादातर के प्रदर्शन में सुधार हुआ है.

Corporate Earning: सितंबर तिमाही में फाइनेंशियल और आटो सेक्टर ने अर्निंग में जहां लीड किया, वहीं कुछ सेक्टर मसलन आईटी पर दबाव भी दिखा. निफ्टी 50 यानी दिग्गज कंपनियों में ज्यादातर के प्रदर्शन में सुधार हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stock market investment

Positive Outlook: ब्रोकरेज ने फाइनेंशियल, कंजम्‍पशन, इंडस्ट्रियल, ऑटोमोबाइल और हेल्‍थ सर्विसेज पर ओवरवेट रेटिंग दी है. (pixabay)

Best Stocks For Portfolio: फाइनेंशियल ईयर 2024 की सितंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन अब खत्म हो चुका है. इस तिमाही में कंपनियों की अर्निंग उम्मीद के मुताबिक रही है. हालांकि अर्निंग से आगे के लिए बेहतर संकेत मिल रहे हैं. सितंबर तिमाही में फाइनेंशियल और आटो सेक्टर ने अर्निंग में जहां लीड किया, वहीं कुछ सेक्टर मसलन आईटी पर दबाव भी दिखा. निफ्टी 50 यानी दिग्गज कंपनियों में ज्यादातर के प्रदर्शन में सुधार हुआ है. फिलहाल अर्निंग सीजन के बाद ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल हाउस ने अपनी एक ओवरआल रिसर्च रिपोर्ट में उन सेक्टर और स्टॉक्स की जानकारी दी है, जिनके लिए आउटलुक यहां से मजबूत दिख रहे हैं.

सितंबर तिमाही: दिग्गज शेयरों में तेजी आई

निफ्टी ने 28% सालाना PAT ग्रोथ (+21% के अनुमान की तुलना में) के साथ बाजी मारी. 5 निफ्टी कंपनियों बीपीसीएल, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कमाई में सालाना ग्रोथ में 68% का योगदान दिया. एक्स-OMCs, निफ्टी की आय सालाना आधार पर 22% बढ़ी (अनुमानित +15% की तुलना में). एक्स-मेटल्स और O&G, निफ्टी की कमाई 32% (+27% के अनुमान के मुकाबले) बढ़ी.

Advertisment

IPO Week: इस हफ्ते खुलने वाले 5 आईपीओ में Tata Tech का सबसे ज्यादा क्रेज, GMP 70% पहुंचा, ब्रोकरेज और एक्सपर्ट भी हैं बुलिश

की सेक्‍टोरल हाइलाइट्स

1) टेक्‍नोलॉजी: आईटी सर्विसेज कंपनियों (MOFSL यूनिवर्) ने वित्‍त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कमजोर प्रदर्शन (हालांकि अनुमान के मुताबिक) दर्ज किया. मीडियन रेवेन्‍यू ग्रोथ इस सीजनली मजबूत माने जानी वाली तिमाही में सीसी टर्म में 1% QoQ रही.

2) बैंक: हेल्‍दी बिजनेस ग्रोथ और एसेट क्‍वालिटी में लगातार सुधार के कारण बैंकिंग सेक्‍टर ने 2QFY24 में मिला जुला प्रदर्शन दर्ज किया. हालांकि, फंडिंग लागत में ग्रोथ के चलते मार्जिन ट्रैजेक्‍टरी में और कमजोरी जारी है.

3) ऑटो: इस तिमाही में FY24E के लिए अपग्रेड देखा गया, मुख्य रूप से बेहतर ग्रॉस मार्जिन और कास्‍ट एफिसिएंसी के चलते.

4) कंज्‍यूमर: कंज्‍यूमर कंपनियों में म्‍यूटेड कम्‍युलेटिव सेल्‍स ग्रोथ देखने को मिली. वॉल्यूम ग्रोथ उसी स्तर पर बनी हुई है, जैसा कि पहली तिमाही में देखा गया था. ग्रामीण भारत में लगातार नरमी के कारण यह अभी भी यह निचले स्तर पर बनी हुई है.

IREDA IPO : 18 महीने बाद आया किसी PSU कंपनी का आईपीओ, LIC जैसा तो नहीं होगा हाल, क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

FY24E में टॉप अर्निंग अपग्रेड

Coal India (18.1%), Tata Steel (13.7%), Maruti Suzuki (10.2%), Titan Company (8.3%) और JSW Steel (8.2%).

FY24E में टॉप अर्निंग डाउनग्रेड

Apollo Hospitals (-12.7%), UPL (-11%), ONGC (-9%), Bharti Airtel (-8.2%) और Wipro (-8.2%)

किन सेक्‍टर पर पॉजिटिव, किन पर निगेटिव

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक 2QFY24 के लिए कॉर्पोरेट अर्निंग उम्मीदों से कुछ बेहतर रही है. जिसमें BFSI और ऑटोमोबाइल सेक्टर ओवरआल प्रदर्शन में अग्रणी रहे हैं. अर्निंग का प्रसार संतोषजनक रहा है. कवरेज में आने वाली करीब 72 फीसदी कंपनियों में या तो उम्‍मीद के मुताबिक मुनाफा रहा या उससे भी बेहतर. बेस इफेक्‍ट और कुछ कमोडिटी कीमतों में बढ़ोतरी के कारण वित्त वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में मार्जिन टेलविंड कम हो जाएगा. निफ्टी 12 महीने के फॉरवर्ड पी/ई अनुपात 17.8x पर कारोबार कर रहा है, जो कि इसके लंबी अवधि के औसत (एलपीए) की तुलना में 12% छूट पर है. हम बड़े पैमाने पर अपने सेक्‍टोरल अलोकेशन और वेटेज को बनाए रखते हैं. उन सेक्‍टर पर भरोसा करते हैं, जिन्होंने हमारे स्टॉक सेलेक्‍शन फ्रेमवर्क को चलाने के लिए ग्रोथ पोटेंशियल दिखाई है. ब्रोकरेज ने फाइनेंशियल, कंजम्‍पशन, इंडस्ट्रियल, ऑटोमोबाइल और हेल्‍थ सर्विसेज पर ओवरवेट रेटिंग दी है. जबकि मेटल, एनर्जी, आईटी और यूटिलिटीज पर अपना अंडरवेट रेटिंग और टेलीकॉम पर न्‍यूट्रल आउटलुक बनाए रखा है.

किन लार्जकैप, मिडकैप पर लगाएं पैसा

publive-image

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Auto Stocks Banking Stocks Stock Market Investment Stock Market