/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/Y2CnI2xpPjwQISCF9ec2.jpg)
Stocks Set to Rally : बहुत से शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने लंबे समय बाद ब्रेकआउट किया है और उनका आउटलुक भी मजबूत है. (Pixabay)
Stock to Buy For Short Term : मिडिल ईस्ट में टेंशन बढ़ने का असर आज भारतीय शेयर बाजारों पर भी दिखा है. शेयर बाजार में अपने आल टाइम हाई से बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज निफ्टी (Nifty) फिसलकर 25800 के करीब बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) भी 1250 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ है. बाजार के जानकार कह रहे हैं कि मिडिल ईस्ट में बढ़ रहा टेंशन एक बड़ा निगेटिव फैक्टर है. जब तक नए सिरे से बाजार को कोई पॉजिटिव सेंटीमेंट नजर नहीं आता, तबतक यह वोलेटाइल रह सकता है. ऐसे में निवेशकों को किसी पॉजिटिव ट्रिगर मिलने के पहले स्टॉक स्पेसिफिक अप्रोच पर चलने की सलाह एक्सपर्ट दे रहे हैं. निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक में पैसे लगाना चाहिए.
अभी की बात करें तो बहुत से शेयर ऐसे हैं, जिन्होंने लंबे समय बाद ब्रेकआउट किया है और उनका आउटलुक भी मजबूत है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों (Stocks to Buy) की लिस्ट दी है. ये शेयर (Stock Tips) टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में यानी अप्रैल महीने में ही 15 से 23 फीसदी रिटर्न (Stocks to Buy for Short Term) दे सकते हैं.
Bharat Petroleum Corporation
CMP : 366 रुपये
Buy Range : 360-353 रुपये
Stop loss : 335 रुपये
Upside : 12%–17%
BPCL ने वीकली चार्ट पर 364 और 324 के बीच मजबूत बुलिश कैंडल के साथ 8 हफ्ते के कंसोलिडेशन रेंज का ब्रेकआउट किया है, जो शेयर में तेजी आने का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर अभी वीकली चार्ट पर हायर हाई एंड हायर लो पैटर्न बना रहा है, जो मिड टर्म में अपट्रेंड का संकेत है. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200-डे SMAs के पार ट्रेड कर रहा है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर 3 से 4 हफ्ते के अंदर 400-417 का लेवल दिखा सकता है.
Tata Power Company
CMP : 484 रुपये
Buy Range : 475-466 रुपये
Stop loss : 444 रुपये
Upside : 11%–16%
टाटा पावर कंपनी ने वीकली चार्ट पर 465 और 373 के बीच कंसोलिडेशन जोन के ऊपर ब्रेकआउट किया है, जो मिड टर्म में अपट्रेंड का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI भी बुलिश मोड में है. शेयर 3 से 4 हफ्ते के अंदर 524-545 का लेवल दिखा सकता है.
Siemens Ltd.
CMP : 7251 रुपये
Buy Range : 7200-7056 रुपये
Stop loss : 6835 रुपये
Upside : 8%–11%
सीमेंस ने वीकली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडल के साथ डिसेंडिंग ट्राएंगल पैटर्न का 6975 के लेवल पर ब्रेकआउट किया है, जो मिड टर्म में अपट्रेंड का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर 3 से 4 हफ्ते के अंदर 7713-7885 का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)