scorecardresearch

Banking Sector: Q3 में 40% बढ़ सकता है बैंकों का मुनाफा; SBI, HDFC Bank समेत ये शेयर करेंगे आउटपरफॉर्म

Banking Stocks to Buy: बैंकों की एसेट क्‍वालिटी में लगातार सुधार हुआ है, बैलेंसशीट भी मजबूत हुई है. ग्रोथ का यह ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा.

Banking Stocks to Buy: बैंकों की एसेट क्‍वालिटी में लगातार सुधार हुआ है, बैलेंसशीट भी मजबूत हुई है. ग्रोथ का यह ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Banking Sector:  Q3 में 40% बढ़ सकता है बैंकों का मुनाफा; SBI, HDFC Bank समेत ये शेयर करेंगे आउटपरफॉर्म

Banking Sector: साल 2022 में बैंकिंग सेक्‍टर ने हर मायने में शानदार प्रदर्शन किया है.

Best Banking Stocks to Buy: साल 2022 में बैंकिंग सेक्‍टर (BFSI) ने हर मायने में शानदार प्रदर्शन किया है. 1 साल में निफ्टी बैंक 22 फीसदी के करीब मजबूत हुआ. इस दौरान रेट हाइक साइकिल और क्रेडिट ग्रोथ का खासतौर से फायदा सेक्‍टर को मिला है. बैंकों की एसेट क्‍वालिटी में जहां सुधार हुआ, बैलेंसशीट भी लगातार मजबूत हुई है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्‍टर में ग्रोथ का यह ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा. दिसंबर तिमाही में बैंकों का मुनाा और रेवेन्‍यू दोनों मजबूत रह सकता है. ऐसे में क्‍वालिटी बैंक शेयर आगे अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे.

PAT में 40 फीसदी ग्रोथ का अनुमान

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज का कहना है कि Q3FY23 में बैंक और फाइनेंशियल सेक्‍टर की अर्निंग तिमाही आधार पर बेहतर आनी चाहिए. EBLR और MCLR लिंक्‍ड लोन का अपवर्ड रीप्राइसिंग के चलते अर्निंग बेहतर होने का अनुमान है. NIM भी पॉजिटिव रहने की उम्‍मीद है. एडवांस ग्रोथ ट्रैक पर है और इसमें तिमाह आधार पर 4 फीसदी ग्रोथ आ सेकती है. कास्‍ट स्‍ट्रक्‍चर नीचे बना रह सकता है. एसेट क्‍वालिटी की बात करें तो इसमें लगातार सुधार हो रहा है, आगे भी यह ट्रेंड जारी रहने का अनुमान है. Q3FY23 में नेट इंटरेस्‍ट इनकम में सालाना आधार पर 20 फीसदी ग्रोथ आ सकती है. PPoP में 25 फीसदी और PAT में 40 फीसदी ग्रोथ का अनुमान है.

Advertisment

Stocks Portfolio 2023: निवेश के लिए चुनें 21 दमदार लार्जकैप और मिडकैप शेयर, नए साल में होगी कमाई

Top Picks

ब्रोकरेज हाउस ने अपनी टॉप पिक्‍स में HDFC Bank, SBI, Axis Bank को शामिल किया है. नॉन बैंक में Aavas, Aditya Birla Capital और Power Finance Corporation (PFC) शामिल हैं.

D-Mart: रेवेन्‍यू में 25% ग्रोथ के बाद भी शेयर टूटा, आरके दमानी की कंपनी में पैसा लगाएं या दूर रहें, ब्रोकरेज व्‍यू

बैंकिंग सेक्‍टर में जारी रहेगी मजबूती

ब्रोकरेज हाउस एमके ग्‍लोबल का कहना है कि रेट हाइक और मजबूत क्रेडिट ग्रोथ के चलते बैंकिंग सेक्‍टर की अर्निंग मजबूत रहने का अनुमान है. क्रेडिट कार्ड एडिशन अभी पूरी तरह से रिकवर नहीं हुआ है, लेकिन लोगों द्वारा स्‍पेंडिंग बढ़ रही है. एसेट क्‍वालिटी के मोर्चे पर अब चिंता कम हो रही है. 2022 में आउटपरफॉर्म करने के बाद यह सेक्‍टर आगे भी यह ट्रेंड जारी रख सकता है. मार्जिन में सुधार है, क्रेडिट ग्रोथ बेहतर है. क्रेडिस्‍ट कास्‍ट कंट्रोल में है, बैलेंसशीट लगातार मजबूत हो रही है. वहीं रेट हाइक साइकिल का भी फायदा मिल रहा है.

Top Picks

ब्रोकरेज हाउस ने अपनी टॉप पिक्‍स में ICICI Bank, Axis Bank, IndusInd Bank, Karur Vyasa Bank, SBI, Bank of Baroda और Indian Bank को शामिल किया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Banking Sector Banking Stocks Banking Sector Investment Nbfc Financial