/financial-express-hindi/media/post_banners/5UFtgDSQPeoXJYuj6Sq3.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 22 फरवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Bharat Electronics, IRCTC, Wipro, RCF, LIC Housing Finance, Petronet LNG, Biocon, Hindustan Zinc, Zensar Technologies, MPS, Sapphire Foods India, Bajaj Steel Industries, ITI जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Bharat Electronics
राज्य के स्वामित्व वाली रक्षा कंपनी ने एडवांस मिडियम कॉम्बैट एयरक्रॉफ्ट (AMCA) कार्यक्रम के लिए एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA), DRDO के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट 5वीं पीढ़ी का, मल्टी-रोल, ऑल वेदर फाइटर एयरक्राफ्ट है, जिसे हाई सर्विवैबिलिटी और स्टील्थ कैपेसिटी के साथ डिजाइन किया गया है.
IRCTC
भारतीय रेलवे की पर्यटन और टिकटिंग शाखा IRCTC के शेयरों में तीसरी तिमाही के परिणामों के साथ घोषित 3.5 रुपये के डिविडेंड के संबंध में आज एक्स डिविडेंड ट्रेड होगा.
Wipro
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी Wipro ने नियुक्ति का इंतजार कर रहे नए कर्मचारियों के वेतन में लगभग 50 फीसदी तक कटौती की है. इंडस्ट्री पर नजर रखने वालों का कहना है कि विप्रो का फैसला वैश्विक स्तर पर व्यापक आर्थिक अनिश्चितताओं और टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए चुनौतियों को दर्शाता है. विप्रो ने हाल में जिन उम्मीदवारों को 6.5 लाख रुपये सालाना की पेशकश की थी, अब उनसे पूछा है कि क्या उन्हें इसकी जगह 3.5 लाख रुपये का पैकेज मंजूर होगा.
RCF
संजय रस्तोगी को RCF के बोर्ड में सरकार द्वारा नामित निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. वह रसायन और उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में कार्यरत थे.
LIC Housing Finance
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में अतिरिक्त 2.03 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से हाउसिंग फाइनेंस कंपनी में अतिरिक्त 2.03 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इसके साथ ही कंपनी में म्यूचुअल फंड हाउस की हिस्सेदारी 5.04 फीसदी से बढ़कर 7.07 फीसदी हो गई.
Biocon
बायोकॉन ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के जरिए 1,070 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बायोफार्मास्युटिकल कंपनी ने 3 सीरीज में निजी प्लेसमेंट के आधार पर 1 लाख रुपये के अंकित मूल्य के 1.07 लाख गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 1,070 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एनसीडी की अवधि आवंटन की मानी गई तिथि से 5 साल है.
Zensar Technologies
निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी ने Zensar Technologies में अतिरिक्त 1.75 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से आईटी सेवा प्रबंधन कंपनी में अतिरिक्त 1.7529 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इसके साथ ही कंपनी में उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 5.2275 फीसदी हो गई, जो पहले 3.4745 फीसदी थी.