scorecardresearch

Stocks to Watch : आज BEL, IRFC, JSW Steel, Tata Steel, Reliance Power समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch, Stocks in News, Stocks in Action, Stocks in Focus

Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 30 सितंबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज 30 सितंबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की लिस्ट में Bharat Electronics, Mahindra and Mahindra, IRFC, JSW Steel, Tata Steel, Reliance Power, JSW Infra, Bank of India, Tata Motors, Mazagon Dock, Godrej Agrovet, Bombay Dyeing, Concord Enviro Systems, Blue Dart शामिल हैं. 

Bharat Electronics (BEL)

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को 16 सितम्बर के बाद से 1,092 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं. इनमें शामिल हैं : इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर (EW) सिस्टम अपग्रेड, डिफेंस नेटवर्क अपग्रेड, टैंक से जुड़ी सब-प्रणालियां, TR मॉड्यूल, कम्युनिकेशन उपकरण, ईवीएम (EVMs) और स्पेयर पार्ट्स.

Advertisment

Mahindra and Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने तुर्की की TERA कंपनी के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत महिंद्रा अपनी पूरी हिस्सेदारी अपनी सहायक कंपनी Sampo Rosenlew Oy (SAMPO) में से बेच देगी. डील की कीमत 52 करोड़ रुपये है. इस सौदे के बाद SAMPO अब महिंद्रा की सहायक कंपनी नहीं रहेगी.

IRFC 

हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन (HPGCL) को IRFC 5,929 करोड़ रुपये तक का लोन देगा. यह पैसा यमुनानगर में 800 मेगावॉट (तीसरा यूनिट) सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट के लिए है.

महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी को IRFC 10,560 करोड़ रुपये तक का लोन देगा. यह पैसा नागपुर के कोराड़ी थर्मल पावर स्टेशन (TPS) में 2×660 मेगावॉट सुपरक्रिटिकल प्रोजेक्ट के लिए है.

JSW Steel

सज्जन जिंदल की कंपनी JSW स्टील की सहायक कंपनी Encore Coal Terminal (ECTPL) को जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज, चेन्नई से नोटिस मिला है. इसमें 96.58 करोड़ रुपये टैक्स से जुड़ी गड़बड़ियां करने का आरोप है. नोटिस की तारीख 26 सितम्बर 2025 है.

Tata Steel

टाटा स्टील, टाटा स्टील नीदरलैंड, नीदरलैंड सरकार और नॉर्थ-हॉलैंड प्रांत ने मिलकर एक ज्वॉइंट लेटर आफ इंटेंट (JLoI) पर हस्ताक्षर किए हैं. जिसका मकसद पहले चरण में कम CO₂ (कार्बन डाइऑक्साइड) वाला स्टील बनाना शुरू करना और IJmuiden साइट के आसपास रहने वालों का जीवन-पर्यावरण बेहतर करना है.

Reliance Power

कंपनी ने अपनी इंडोनेशिया की सहायक कंपनियां बेचने के लिए समझौता किया है. सौदे की कीमत 1.2 करोड़ रुपये है. इसमें Reliance Power Netherlands BV और Reliance Natural Resources (Singapore) Pte. Ltd. अपनी 100% हिस्सेदारी बेचेंगे. इसमें Biotruster (Singapore) Pte Ltd खरीदार है. 

JSW Infrastructure

कंपनी की सहायक कंपनी Ennore Coal Terminal को टैक्स विभाग (GST और सेंट्रल एक्साइज, चेन्नई) से नोटिस मिला है. मांगी गई रकम 96.58 करोड़ रुपये (GST + ब्याज + जुर्माना) है.

stocks to watch stocks in news Stocks in Focus Today Stocks In Focus