scorecardresearch

Stocks in News: Bharat Forge, JSW Steel, Infosys, Adani Transmission जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज में यानी 14 सितंबर 2022 को फोकस में रह सकते हैं. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें.

Stocks in Focus Today: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज में यानी 14 सितंबर 2022 को फोकस में रह सकते हैं. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks in News: Bharat Forge, JSW Steel, Infosys, Adani Transmission जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज के कारोबार कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 14 सितंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Maharashtra Scooters, Bharat Forge, KEC International, Hatsun Agro Product, JSW Steel, Infosys, Adani Transmission, Lupin, Neuland Laboratories, Zydus Lifesciences, EKI Energy Services, Filatex India, Neuland Laboratories, Bajaj Holdings & Investment से शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के जिए डेवलपमेंट किया है तो किसी में मैनेजमेंट लेवल पर क्ले रिटी आई है. अन्य में भी पॉजिटिव डेवलपमेंट हुआ है.

Harsha Engineers IPO Open Today: ये आईपीओ कराएगा बंपर कमाई! ग्रे मा‍र्केट मिल रहे हैं मजबूत संकेत, आज से निवेश का मौका

Maharashtra Scooters

Advertisment

कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य पर 100 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. अंतरिम डिविडेंड प्राप्त करने के लिए सदस्यों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेथ 23 सितंबर तय किया गया है.

Bharat Forge

कंपनी की सहायक कल्याणी पावरट्रेन और वाणिज्यिक इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी हारबिंगर मोटर्स इंक ने वाणिज्यिक ट्रकिंग उद्योग के लिए विद्युतीकृत ड्राइवट्रेन विकसित करने के लिए ज्‍वॉइंट वेंचर की घोषणा की है. इलेक्ट्रोफोर्ज नाम का नया ज्‍वॉइंट वेंचर क्‍लास 3 से 8 के बाजारों के लिए विकसित सर्वश्रेष्ठ इन-क्लास ड्राइवट्रेन की पेशकश करने के लिए दोनों भागीदारों की ताकत का लाभ उठाएगा.

KEC International

इंफ्रास्ट्रक्चर EPC प्रमुख केईसी इंटरनेशनल ने ट्रांसमिशन एंड डिस्‍ट्रीब्‍यूशन और रेलवे सहित अपने विभिन्न व्यवसायों में 1108 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर हासिल किए हैं. ट्रांसमिशन एंड डिस्‍ट्रीब्‍यूशन व्यवसाय ने भारत, मध्य पूर्व और अफ्रीका में टी एंड डी और केबलिंग परियोजनाओं के लिए ऑर्डर हासिल किए हैं.

Hatsun Agro Product

कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने 19 सितंबर को राइट्स इश्यू के आधार पर इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने पर विचार किया है.

JSW Steel

कंपनी ने भारत में विभिन्न JSW स्टील संयंत्रों में डीकार्बोनाइजेशन परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए जर्मन-आधारित इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी कंपनी एसएमएस समूह के साथ कोलाबोरेशन किया है.

Infosys

कंपनी ने बीपोस्ट (बेल्जियम पोस्ट) के साथ सहयोग किया है, जो एक प्रमुख डाक ऑपरेटर और यूरोप में बढ़ते पार्सल और ओमनी-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स पार्टनर हैं. क्लाउड वातावरण को सुरक्षित किया जा सके और बीपोस्ट की मेल डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स सेवाओं के लिए मजबूत साइबर लचीलापन बनाया जा सके, इसके लिए यह कोलाबोरेशन हुआ है.

Adani Transmission

अदानी ग्रुप की कंपनी ने कहा कि उसने बिजली के ट्रांसमिशन, वितरण, आपूर्ति और अन्य संबंधित बुनियादी सेवाओं के कारोबार को चलाने के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, अदानी इलेक्ट्रिसिटी जेवर लिमिटेड को शामिल किया है. AEJL नियत समय में अपना व्यवसाय संचालन शुरू करेगा.

Lupin

दवा निर्माता ने कहा कि गठिया के इलाज के लिए उसके बायोसिमिलर उत्पाद रिम्टी को कनाडा के स्वास्थ्य प्राधिकरण से मंजूरी मिल गई है.

Lupin Shares Bharat Forge Infosys Jsw Steel Adani Group Stocks In Focus