/financial-express-hindi/media/post_banners/Kp9NfsKGkFIewzN8087h.jpg)
भारत गैस के ग्राहकों को एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग के लिए वॉइस आधारित डिजिटल पेमेंट फैसिलिटी मिलेगी.
LPG Cylinder: अब गैस सिलिंडर घर लाने के लिए स्मार्टफोन की जरूरत नहीं रही और फीचर फोन के जरिेए भी इसका भुगतान कर सकते हैं. केंद्रीय बैंक आरबीआई ने पिछले हफ्ते UPI ‘123PAY’ लॉन्च किया था और अब भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) यह सुविधा अपने ग्राहकों को देने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है. महारत्न और फॉर्च्यून की ग्लोबल 500 में शुमार बीपीसीएल ने अल्ट्राकैश टेक के साथ साझेदारी किया है.
https://hindi.financialexpress.com/auto-news/after-audi-mercedes-to-hike-model-prices-by-up-to-3-percent-from-april-1/इस साझेदारी के जरिए भारत गैस (Bharat Gas) के ग्राहकों को एलपीजी सिलिंडर की बुकिंग के लिए वॉइस आधारित डिजिटल पेमेंट फैसिलिटी मिलेगी. इसका मतलब हुआ कि जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरेनट नहीं है, वे भी यूपीआई 123पे के जरिए अपने सिलिंडर की बुकिंग कर सकते हैं और भुगतान कर सकते हैं. इससे गांवों में रहने वाले भारत गैस के 4 करोड़ भारत ग्राहकों को फायदा मिलेगा.
इस नंबर पर करना होगा कॉल
अल्ट्राकैश एक मोबाइल पेमेंट एप्लीकेशन है जिसे अल्ट्राकैश चेक ने डिजाइन किया है. अल्ट्राकैश के साथ साझेदारी के बाद भारत गैस के ग्राहकों को किसी बिना इंटरनेट वाले फोन से एक कॉमन नंबर 080 4516 3554 पर कॉल करना होगा. इसके बाद सुरक्षित तरीके से आसान स्टेप्स में भारत गैस का सिलिंडर बुक किया जा सकता है.
Stock Tips: 46% मुनाफे का गोल्डेन चांस, गोदरेज ग्रुप की इस कंपनी पर एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव
फीचर फोन से ऐसे होगा यूपीआई पेमेंट
गांवों में कई लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं होते हैं, इसके अलावा वहां इंटरनेट की उपलब्धता की भी गारंटी नहीं होती है. ऐसे में UPI123Pay की मदद से यूजर्स फीचर फोन से भी UPI पेमेंट कर सकेंगे. 'स्कैन एंड पे' छोड़ सभी तरह के ट्रांजेक्शन इससे किए जा सकेंगे. इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने मोबाइन नंबर और बैंक अकाउंट को लिंक करना होगा. RBI का मानना है कि फीचर फोन के लिए यूपीआई फैसिलिटी शुरू होने से गांवों में डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल बढ़ेगा और फाइनेंशियल सेवाओं की पहुंच बढ़ेगी.
RBI launches UPI ‘123PAY’: फीचर फोन से भी हो जाएगा यूपीआई पेमेंट, रिजर्व बैंक ने लॉन्च की सुविधा
(Input: PTI)