scorecardresearch

भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल की सैलरी कितनी है? वित्त वर्ष 2020 में 3% घट गई

कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार मित्तल के वेतन-भत्ते में 2016-17 के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार मित्तल के वेतन-भत्ते में 2016-17 के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल की सैलरी कितनी है? वित्त वर्ष 2020 में 3% घट गई

Mittal said that while telecom operators have served the nation during the difficult times, the industry needs to invest in 5G, more optical fibres, submarine cables etc.

Salary of bharti airtel chairman Sunil Mittal सुनील मित्तल के सेवानिवृत्ति फायदे 2.15 करोड़ रुपये पर स्थिर बने हुए हैं. (Reuters)

Sunil Mittal Salary: टेलिकॉम दिग्गज सुनील भारती मित्तल का भारती एयरटेल लिमिटेड से मिलने वाला वेतन पैकेज 31 मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष में 3 फीसदी घटकर 30.13 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी के शेयर की कीमत और अन्य लाभों में कमी के चलते पैकेज कम हुआ है. भारती एयरटेल लिमिटेड के चेयरमैन के तौर पर वित्त वर्ष 2018-19 में सुनील मित्तल का वेतन-भत्ता 31 करोड़ रुपये था. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार मित्तल के वेतन-भत्ते में 2016-17 के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है.

वेतन में कमी क्यों आई?

Advertisment

कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार, सुनील मित्तल के वास्तविक वेतन में आई कमी की मुख्य वजह शेयर कीमतों और अन्य लाभों की वैल्यू में गिरावट है. मित्तल का मूल वेतन 2019-20 में 26.97 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल के समान ही है. हालांकि आयकर अधिनियम की धारा 17(2) के तहत उन्हें उपलब्ध कराए गए अनुलाभों का मूल्य पिछले साल के 1.87 करोड़ रुपये से घटकर 99.8 लाख रुपये रह गया है.

केवल 15 मिनट में फोन होगा फुल चार्ज, Qualcomm की Quick Charge 5 टेक्नोलॉजी लॉन्च

रिटायरमेंट लाभ 2.15 करोड़ पर स्थिर

सुनील मित्तल के सेवानिवृत्ति फायदे भी 2.15 करोड़ रुपये पर स्थिर बने हुए हैं. मित्तल को 1 अक्टूबर 2016 को फिर से पांच साल के लिए कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. कंपनी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे 29 जुलाई को जारी करने वाली है. कंपनी को बीती चौथी तिमाही में 5,237 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. इसकी अहम वजह सांविधिक बकाये भुगतान का प्रोविजनिंग थी. 31 मार्च 2020 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कंपनी को 32,183.2 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है. जबकि कंपनी का रेवेन्यू 87,239 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

Bharti Airtel Sunil Bharti Mittal