scorecardresearch

भारती एयरटेल को चौथी तिमाही में 759 करोड़ रु का मुनाफा, रेवेन्यू में भी इजाफा

Bharti Airtel Q4 Results: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को वित्त वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 759 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है.

Bharti Airtel Q4 Results: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को वित्त वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 759 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है.

author-image
PTI
New Update
Apart from Arpu, the company's data usage per customer and voice minutes per user also continues to be ahead of rival Reliance Jio.

Apart from Arpu, the company's data usage per customer and voice minutes per user also continues to be ahead of rival Reliance Jio.

Bharti Airtel Q4 Results: दूरंसचार ऑपरेटर भारती एयरटेल (Bharti Airtel) को वित्त वर्ष 2020-21 की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) में 759 करोड़ रुपए का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 5,237 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.

कंपनी ने सोमवार को बताया कि बीती तिमाही में उसका एकीकृत राजस्व 11.9 फीसदी बढ़कर 25,747 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष (2019-20) की इसी तिमाही में 23,019 करोड़ रुपए था.

Advertisment

वित्त वर्ष 2020-21 में भारती एयरटेल को 15,084 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, जो 2019-20 में 32,183 करोड़ रुपए था.

बीते वित्त वर्ष में भारती एयरटेल का सालाना राजस्व एक लाख करोड़ रुपए (1,00,616 करोड़ रुपए) के पार चला गया. 2019-20 में यह 84,676 करोड़ रुपए था.

जनवरी-मार्च 2021 तिमाही में कंपनी के वैश्विक स्तर पर ग्राहकों की संख्या करीब 47 करोड़ थी.

Gold Rate Today: सोना हुआ महंगा, जानें कितना हुआ 10 ग्राम का भाव

Bharti Airtel