/financial-express-hindi/media/post_banners/Uj2EDweym3GuntM9Zjua.jpg)
नतीजे से पहले आज एयरटेल के शेयरों में शानदार खरीदारी का रूझान दिखा.
Airtel Results: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल के लिए मार्च तिमाही बहुत शानदार रहा और इसकी आय दोगुना बढ़ गई. एयरटेल ने आज (17 मई) पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च 2022) के नतीजे घोषित किए हैं. इसके मुताबिक कंपनी की नेट इनकम सालाना आधार पर 759.2 करोड़ रुपये से 164 फीसदी उछाल के साथ 2007.8 करोड़ रुपये हो गई. वहीं कंपनी की रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 31500 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने फुल्ली पेड शेयरों के लिए प्रति शेयर तीन रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Airtel के रिजल्ट्स की खास बातें
- मार्च 2022 तिमाही में कंपनी की नेट इनकम सालाना आधार पर 164 फीसदी बढ़कर 2008 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 22 फीसदी बढ़कर 31500 करोड़ रुपये हो गई.
- पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की नेट इनकम सालाना आधार पर 128 फीसदी बढ़कर 4254 करोड़ रुपये रही और रेवेन्यू 16 फीसदी बढ़कर 1,16,547 करोड़ रुपये रही. वित्त वर्ष 2020-21 में एयरटेल को 15,084 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था.
शेरधारकों को डिविडेंड की सिफारिश
भारती एयरटेल ने बीएसई को बोर्ड द्वारा डिविडेंड पर फैसले की भी जानकारी दी है. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले फुल्ली-पेड-अप इक्विटी शेयरों के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है. वहीं 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले पार्टली पेड इक्विटी शेयरों के लिए 0.75 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की गई है.
आज शेयरों में खरीदारी का रूझान
नतीजे से पहले आज एयरटेल के शेयरों में शानदार खरीदारी का रूझान दिखा. आज एनएसई पर इसके शेयर 1.79 फीसदी की उछाल के साथ 705.60 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं. अभी यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव से करीब 10 फीसदी डिस्काउंट पर है. पिछले साल 24 नवंबर 2021 को एनएसई पर यह 781.80 रुपये के भाव पर था जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड भाव है. इस साल इसके शेयर 2 फीसदी और पिछले एक साल में 34 फीसदी मजबूत हुए हैं.