scorecardresearch

Bharti Airtel Q1 Result: भारती एयरटेल को जून तिमाही में 15,933 करोड़ का घाटा, आय 15.4% बढ़ी

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 2,866 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 2,866 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

author-image
PTI
New Update
Bharti Airtel Q1 Result: भारती एयरटेल को जून तिमाही में 15,933 करोड़ का घाटा, आय 15.4% बढ़ी

Now the company has extended the free data coupon offer to a host of other prepaid plans namely Rs 289, Rs 448, and Rs 599 plans.

Bharti Airtel reported substantial widening of losses to Rs 15,933 crore for June quarter यह बड़ा घाटा मुख्यत: सांविधिक बकाए के लिए प्रावधान की वजह से है. Image: Reuters

Bharti Airtel Q1 Result: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 15,933 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. यह बड़ा घाटा मुख्यत: सांविधिक बकाए के लिए प्रावधान की वजह से है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 2,866 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

Advertisment

जून तिमाही के दौरान एयरटेल की आय 15.4 फीसदी बढ़कर 23,939 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एयरटेल ने बयान में कहा कि आकस्मिक खर्च को हटा दिया जाए, तो पहली तिमाही में 436 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है. इसको जोड़ने के बाद उसका एकीकृत शुद्ध घाटा 15,933 करोड़ रुपये बैठता है.

लॉकडाउन इंपैक्ट: टेलिकॉम कंपनियों ने अप्रैल में गंवाए 82 लाख ग्राहक, Airtel और Voda Idea को सर्वाधिक नुकसान

कंपनी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के भुगतान की अवधि पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है. इसी के मद्देनजर एयरटेल ने तिमाही के दौरान 10,744.4 करोड़ रुपये का बढ़ा हुआ प्रावधान किया है. बयान में कहा गया कि दूरसंचार विभाग की मांग और जिस अवधि के लिए मांग अभी नहीं मिली है, को देखते हुए प्रावधान की गणना लाइसेंस करार, न्यायालय के फैसले व एजीआर प्रावधान पर दिशानिर्देशों-स्पष्टीकरण के हिसाब से की गई है. इसे आकस्मिक मद में दिखाया गया है.

Bharti Airtel