/financial-express-hindi/media/post_banners/3LqzcYEIBI2IDa9JKIUw.jpg)
Bharti Airtel Q1FY24 Results : भारती एयरटेल के जून तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे हैं. रेवेन्यू, 4G ग्राहकों की संख्या और ARPU में इजाफा हुआ है, लेकिन मुनाफे में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है. (File Photo : Reuters)
Bharti Airtel Q1FY24 Results : देश की प्रमुख टेलिकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने अपने ताजा नतीजों (Financial Results) का एलान कर दिया है. पहली तिमाही के घोषित नतीजों के मुताबिक अप्रैल-जून 2023 के दौरान कंपनी के रेवेन्यू, प्रीमियम ग्राहकों की संख्या और उनसे होने वाली औसत कमाई में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन नेट प्रॉफिट लगभग फ्लैट रहा है. कंपनी ने गुरुवार को अपनी फाइलिंग में बताया कि उसके पूरे कारोबार का प्रदर्शन लगातार मजबूत रहा है, जिसकी वजह से रेवेन्यू में सुधार हुआ है. जून में खत्म तिमाही के दौरान भारती एयरटेल का कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू 37,440 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 14.1 फीसदी अधिक है. नतीजे घोषित होने से पहले एनालिस्ट्स ने कंपनी का रेवेन्यू 36,624 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जाहिर किया था. यानी रेवेन्यू के मामले में कंपनी का प्रदर्शन अनुमानों से बेहतर रहा है. इसके अलावा कंपनी का प्रति यूजर एवरेज रेवेन्यू (ARPU) भी 10 फीसदी बढ़कर 200 रुपये हो गया है. टेलिकॉम ऑपरेटर्स के नतीजों में ARPU काफी महत्वपूर्ण होता है. लेकिन जून तिमाही में कंपनी ने 1,612 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की समान अवधि के लगभग बराबर है.
4G ग्राहकों की संख्या 56 लाख बढ़ी
भारती एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने एक बयान में कहा, "हमने अपने सभी व्यवसायों में मजबूत और प्रतिस्पर्धी विकास दर्ज किया है. क्वॉलिटी पर जोर देने वाले ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने और प्रीमियम सेवाओं को बढ़ावा देने पर जोर देने की वजह से हमें 56 लाख नए 4G ग्राहकों को जोड़ने में सफलता मिली है. इसके अलावा हमने किसी भी एक तिमाही में अब तक के सबसे अधिक पोस्टपेड ग्राहकों को भी अपने साथ जोड़ा है."
Also read : अडाणी एंटरप्राइजेज का नेट प्रॉफिट 44% बढ़कर 677 करोड़ हुआ, खर्चों में आई बड़ी गिरावट
कंपनी ने यह भी बताया है कि 4G ग्राहकों की संख्या में लगातार वृद्धि और प्रति यूजर एवरेज रेवेन्यू (ARPU) में वृद्धि के कारण भारत में उसकी मोबाइल सेवाओं से मिलने वाले रेवेन्यू में सालाना आधार पर 12.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. असाधारण आइटम को अलग रखकर देखें तो कंपनी की कन्सॉलिडेटेड नेट इनकम 0.3 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी के साथ 1612 करोड़ रुपये रही है, जबकि असाधारण आइटम्स को शामिल करने पर कंपनी की कन्सॉलिडेटेड नेट इनकम सालाना आधार पर 91.3 फीसदी बढ़कर 2902 करोड़ रुपये हो गई है.
ARPU में रिलायंस जियो से बेहतर प्रदर्शन
इसी तरह मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY24) में कंपनी का ARPU बढ़कर 200 रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही यानी अप्रैल-जून 2022 के दौरान 183 रुपये ही था. इसकी तुलना में मार्केट लीडर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने पिछले महीने बताया था कि पहली तिमाही में उसका ARPU 180.5 रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 2.8 फीसदी अधिक था. यानी इस मामले में एयरटेल का प्रदर्शन जियो से लगातार बेहतर बना हुआ है. नतीजों के एलान से पहले आज भारती एयरटेल के शेयर एनएसई पर करीब 0.7 फीसदी गिरकर 871.65 रुपये पर बंद हुए. हालांकि इस साल के दौरान कंपनी के शेयर में अब तक 8 फीसदी से ज्यादा रैली देखी जा चुकी है.