scorecardresearch

Bharti Airtel Q3 Results: भारती एयरटेल के शानदार नतीजे, मुनाफा 5 गुना बढ़कर 16,134 करोड़ हुआ, 245 रुपये रहा ARPU

Bharti Airtel Q3 Results: भारती एयरटेल के शानदार नतीजे, मुनाफा 5 गुना बढ़कर 16,134 करोड़ रुपये हुआ, रेवेन्यू में भी 19% की ग्रोथ, ARPU भी सालाना आधार पर 208 रुपये से बढ़कर 245 रुपये.

Bharti Airtel Q3 Results: भारती एयरटेल के शानदार नतीजे, मुनाफा 5 गुना बढ़कर 16,134 करोड़ रुपये हुआ, रेवेन्यू में भी 19% की ग्रोथ, ARPU भी सालाना आधार पर 208 रुपये से बढ़कर 245 रुपये.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Bharti Airtel, Airtel Stock Price, Sell Bharti Airtel, एयरटेल, vodafone idea, telecom stocks, telecom sector, भारती एयरटेल

Bharti Airtel Q3 Results: भारती एयरटेल ने अक्टूबर-दिसंबर 2024-25 तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है. (File Photo : Reuters)

Bharti Airtel Q3 Results : भारती एयरटेल ने तीसरी तिमाही के लिए शानदार नतीजों का एलान किया है. गुरुवार को घोषित नतीजों के मुताबिक अक्टूबर-दिसंबर 2024 के तीन महीनों के दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5 गुना बढ़कर 16,134.6 करोड़ रुपये हो गया. इसकी तुलना में पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2,876.4 करोड़ रुपये ही था. दिसंबर तिमाही के दौरान भारती एयरटेल के रेवेन्यू में भी 19% की ग्रोथ दर्ज की गई और यह 45,129.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही के दौरान 37,899.5 करोड़ रुपये था. कंपनी का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) भी बढ़कर 245 रुपये हो गई. दिसंबर 2023 में खत्म तिमाही के दौरान यह 208 रुपये थी.

कंज्यूमर्स और प्रीमियम सर्विसेज की मांग में इजाफा

एयरटेल के इस शानदार प्रदर्शन का मुख्य कारण उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या और प्रीमियम सेवाओं की मांग रही. कंपनी ने बेहतर नेटवर्क कवरेज और 5G सेवाओं के विस्तार पर भी ध्यान दिया, जिससे रेवेन्यू में मजबूती आई. एयरटेल भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और अपने कस्टमर बेस यानी ग्राहक आधार को लगातार मजबूत कर रही है.

Advertisment

भारती एयरटेल के इस तगड़े मुनाफे का प्रमुख कारण भारत में टैरिफ बढ़ोतरी, मजबूत ग्राहक ग्रोथ और डिजिटल सेवाओं में बढ़ती मांग है. कंपनी के अनुसार, भारत में उसका रेवेन्यू 24.6% बढ़कर 34,654 करोड़ रुपये हो गया है. मोबाइल सेवाओं से होने वाली आय में 21.4% की ग्रोथ दर्ज की गई, जबकि पोस्टपेड ग्राहकों की संख्या 0.6 मिलियन बढ़ी.

EBITDA और ARPU में ग्रोथ

इस तिमाही में कंपनी का एबिटडा (EBITDA) 24,880 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 24.1% अधिक है, जबकि एबिटडा मार्जिन 55.1% रहा. एयरटेल का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) भी बढ़कर 245 रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 208 रुपये था.

नेटवर्क का विस्तार और डेटा कंजम्प्शन  

भारती एयरटेल ने तिमाही के दौरान 5,200 से अधिक नए टावर लगाए और 16,300 मोबाइल ब्रॉडबैंड स्टेशनों का विस्तार किया. स्मार्टफोन डेटा उपयोगकर्ताओं की संख्या में 25.2 मिलियन की ग्रोथ हुई, जिससे मोबाइल डेटा की कुल खपत 23.2% बढ़कर 24.5 गीगाबाइट (GB) प्रति ग्राहक हो गई.

भविष्य की योजनाएं

एयरटेल बिजनेस और होम ब्रॉडबैंड सेवाओं में मजबूत ग्रोथ के साथ, कंपनी ने अपने नेटवर्क विस्तार और सेवा सुधार की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया है. एयरटेल होम्स बिजनेस का रेवेन्यू 18.7% बढ़ा और नेट ग्राहक संख्या 6.74 लाख बढ़कर 9.2 मिलियन हो गई. कंपनी ने Indus Towers के साथ अपनी हिस्सेदारी को मजबूत किया है, जिससे उसके रेवेन्यू में और ग्रोथ की संभावना बनी हुई है. 



(यह खबर अपडेट की जा रही है.)

Airtel Airtel Stock Price Bharti Airtel