/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/PcKzo8nN2MSY9VfwcY1a.jpg)
Bharti Airtel Stock: भारती एयरटेल के शेयरों में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है.
Bharti Airtel Stock Price: टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर कमजोर होकर 821 रुपये पर गया और कुछ देर में रिकवरी के साथ 836 रुपये पर आ गया. कंपनी ने सोमवार को सितंबर तिमाही के लिए नतीजे जारी किए हैं जो दमदार रहे हैं. कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 89 फीसदी बढ़ गया है. ARPU में भी सुधार हुआ है. नतीजों को देखने के बाद शेयर पर ब्रोकरेज हाउस पॉजिटिव दिख रहे हैं. आगे इसमें तेजी का आने का अनुमान है.
तिमाही नतीजों से क्या पॉजिटिव, क्या निगेटिव
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में निवेश की सलाह दी है, हालांकि कोई टारगेट तय नहीं किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि नतीजों में कई पॉजिटिव फैक्टर रहे हैं. बिना टैरिफ हाइक के ARPU में तिमाही आधार पर 4 फीसदी ग्रोथ रही. इंडिया मोबाइल रेवेन्यू और EBITDA ग्रोथ 4%/6% रही है. यह RJio की तुलना में बेहतर रहा है. EBITDA मार्जिन में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिली. पिछले 3 साल में कंपनी के EBITDA में 30% CAGR ग्रोथ रही है.
FCF 2QFY23 में 4400 करोड़ रुपये रहा. जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2000 करोड़ था. लेकिन 5G स्पेक्ट्रम के चलते नेट डेट 209600 करोड़ हो गया. हालांकि इसमें आगे कमी आने का अनुमान है. अफ्रीका EBITDA में लगातार मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रही है और तिमाही आधार पर इसमें 8 फीसदी ग्रोथ रही. ARPU में 4 फीसदी ग्रोथ से इसे सपोर्ट मिला. कंपनी का डाटा ट्रैफिक और सब्सक्राइबर्स RJio से कम है. कंपनी ने इस तिमाही 21000 4G साइट्स और जोड़े हैं. sites this quarter
जो निगेटिव फैक्टर हैं उनमें मॉडरेट 4G एडिशन, 5G ऑक्सन और हायर कैपेक्स, अफ्रीका रेवेन्यू /EBITDA ग्रोथ तिमाही आधार पर सुस्त 5%/6% है. यह रुपये में 10400 करोड़/5100 करोड़ रहा है.
ग्लोबल ब्रोकरेज भी हैं बुलिश
ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने Bharti Airtel के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग देते हुए 860 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी का मार्केट शेयर बढ़ रहा है, वहीं ARPU में भी ग्रोथ देखने को मिली है. ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने निवेश की सलाह देते हुए 930 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि सिटी ने खरीदारी की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस 860 रुपये से बढ़ाकर 955 रुपये कर दिया है.
Airtel: कैसा रहा फाइनेंशियल
Bharti Airtel का सितंबर तिमाही में मुनाफा 89 फीसदी बढ़कर 2,145 करोड़ रुपये रहा है. सितंबर तिमाही में आय भी सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़कर 34,527 करोड़ रुपये हो गई. सितंबर तिमाही में ARPU बढ़कर 190 रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 153 रुपये था. कंसो EBITDA मार्जिन तिमाही आधार पर 50bp बढ़कर 51 फीसदी हो गया है. घरेलू बिजनेस के मार्जिन में 280bp की कमी आई है.