scorecardresearch

Bharti Hexacom: लिस्टिंग पर डबल डिजिट में दे सकता है रिटर्न, क्‍या आपको अलॉट हुए हैं स्‍टॉक

Bharti Hexacom IPO GMP : भारती हेक्‍साकॉम को लेकर ग्रे मार्केट में भी ​क्रेज दिख रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 80 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 570 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 14 फीसदी है.

Bharti Hexacom IPO GMP : भारती हेक्‍साकॉम को लेकर ग्रे मार्केट में भी ​क्रेज दिख रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 80 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 570 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 14 फीसदी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Go Digit Insurance Stock Market Debut

Bharti Hexacom IPO Subscription : भारती हेक्‍साकॉम का आईपीओ ओवरआल 29.88 गुना सब्सक्राइब हुआ है. (Pixabay)

Bharti Hexacom Stock to List : नए फाइनेंशियल ईयर का पहला आईपीओ निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे सकता है. कंपनी का स्‍टॉक अगले कारोबारी सेशन में यानी 12 अप्रैल को बाजार में लिस्‍ट होने को तैयार (Bharti Hexacom to List) है. ग्रे मार्केट से जो संकेत मिल रहे हैं, उसके अनुसार स्‍टॉक अपने लिस्टिंग पर डबल डिजिट में रिटर्न दे सकता है. भारती हेक्साकॉम का आईपीओ (Bharti Hexacom IPO) करीब 30 गुना सब्सक्राइब हुआ था. हालांकि इस सब्सक्रिप्शन में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की रही है. 

निवेशकों का मजबूत रिस्‍पांस 

भारती हेक्‍साकॉम का आईपीओ ओवरआल 29.88 गुना सब्सक्राइब (Bharti Hexacom IPO Subscription) हुआ है. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 2.83 गुना भरा है. क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स यानी QIB के लिए इसमें  75 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 48.57 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स यानी NII के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व था और यह 10.52 गुना भरा है. 

ग्रे मार्केट में 14% प्रीमियम पर स्टॉक

Advertisment

भारती हेक्‍साकॉम को लेकर ग्रे मार्केट में भी ठीक ठाक ​क्रेज दिख रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 80 रुपये के प्रीमियम (Bharti Hexacom IPO GMP) पर है. अपर प्राइस बैंड 570 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 14 फीसदी है. यही ट्रेंड रहा तो स्टॉक 570 रुपये की तुलना में 650 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यानी निवेशकों को यह लिस्टिंग पर 14 फीसदी रिटर्न दे सकता है.   

कंपनी के साथ क्या हैं पॉजिटिव

ऑपरेशन के क्षेत्र में स्थापित लीडरशिप और बड़ा कस्टमर बेस
हाई ग्रोथ पोटेंशियल वाले बाजारों में उपस्थिति
मजबूत पैरेंटेज और स्थापित ब्रांड
भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क का निर्माण
व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन और सर्विस नेटवर्क
अनुभवी प्रबंधन टीम

कंपनी को लेकर रिस्क और चिंताएं

वैश्विक आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी
प्रतिकूल सरकारी नीतियां और नियम
वन टाइम स्पेक्ट्रम चार्ज के प्रति प्रतिकूल परिणाम
जियोग्राफिकल रेवेन्यू कंसन्ट्रेशन रिस्क
कैपिटल इंटेसिव ऑपरेशन
मुनाफा बनाए रखने में कठिनाई
कड़ी प्रतियोगिता

Bharti Hexacom IPO GMP Bharti Hexacom to List Bharti Hexacom IPO Subscription