/financial-express-hindi/media/post_banners/TysyodXLFwAzfY2E3JaW.jpg)
सिंगापुर टेलीकॉम्युनिकेशन्स (Singtel) से 3.33 फीसदी हिस्सेदारी भारती टेलीकॉम कंपनी खरीदेगी.
Bharti Telecom-Singtel Deal: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम सर्विस कंपनी एयरटेल के शेयर होल्डिंग पैटर्न में एक अहम बदलाव होने जा रहा है. इसके लिए एयरटेल की प्रमोटर कंपनी भारती टेलिकॉम ने अपने सिंगापुर की पार्टनर सिंगटेल के साथ एक अहम सौदा किया है. इस डील के तहत सिंगापुर टेलिकम्युनिकेशन्स (Singtel) एयरटेल में अपने लगभग 3.33 फीसदी शेयर भारती टेलिकॉम को बेच देगी. दोनों के बीच यह डील 2.25 अरब सिंगापुर डॉलर यानी करीब 12,895 करोड़ रुपये में होगा. गुरुवार को यह जानकारी देते हुए भारती टेलिकॉम ने बताया कि ये डील 90 दिनों में पूरी हो जाएगी.
IPO मार्केट से पाना चाहते हैं 2 से 3 गुना रिटर्न, सही शेयर चुनने के ये हैं 10 सीक्रेट
एयरटेल में बराबर हिस्सेदारी के लिए हो रहा है सौदा
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की तरफ से शेयर मार्केट को दी गई जानकारी में कहा गया है कि सिंगटेल और उसकी सहयोगी कंपनियों ने अपने लगभग 3.33 फीसदी शेयर भारती टेलिकॉम लिमिटेड (BTL) को ट्रासंफर करने के लिए एक एग्रीमेंट किया है. BTL ने कहा है कि भारती टेलिकॉम और सिंगटेल ने एयरटेल में अपनी हिस्सेदारी को बराबर-बराबर करने की दिशा में काम करने पर सहमति जताई है. भारती टेलिकॉम में सिंगटेल की फिलहाल 50.56 फीसदी और मित्तल परिवार की 49.44 फीसदी हिस्सेदारी है.
भारती समूह के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा है कि इस आपसी लेनदेन के बाद एयरटेल में कंंट्रोलिंग स्टेक भारती टेलिकॉम के पास आ जाएगा. सिंगापुर टेलिकॉम ने एक बयान में कहा कि इस लेन-देन के बाद सिंगटेल समूह की भारती एयरटेल में प्रभावी हिस्सेदारी 29.7 प्रतिशत हो जाने की उम्मीद है, जिसका मूल्य लगभग 1.26 लाख करोड़ रुपये होगा.
भारती एयरटेल की प्रमोटर कंपनी है भारती टेलीकॉम
भारती टेलिकॉम (BTL), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) की प्रमोटर कंपनी है. भारती समूह के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के परिवार और सिंगापुर टेलिकॉम (Singtel) के पास भारती टेलीकॉम का मालिकाना हक है. भारती टेलिकॉम में सिंगटेल की फिलहाल 50.56 फीसदी और मित्तल परिवार की 49.44 फीसदी हिस्सेदारी है. भारती टेलीकॉम के पास देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल में 35.85 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
जून 2022 में खत्म तिमाही के दौरान भारती एयरटेल का कन्सॉलिडेटेड प्रॉफिट पांच गुना से ज्यादा बढ़ोतरी के साथ 1607 करोड़ रुपये रहा है. मुनाफे में इस इजाफे की मुख्य वजह टैरिफ में बढ़ोतरी है. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 283.5 करोड़ रुपये रहा था.
UNSC में भारत ने पहली बार रूस के खिलाफ दिया वोट, जेलिंस्की को ऑनलाइन भाषण की छूट देने का था प्रस्ताव
5 जी सेवाओं में निवेश करेगी सिंगटेल
सिंगटेल ने एयरटेल अफ्रीका में अपनी इक्विटी का आंशिक विनिवेश (partial disinvestment) करने की योजना भी बनाई है. इस सौदे से सिंगटेल को लगभग 3439 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है. सिंगटेल ने इस लेनदेन से जुटाई गई धनराशि को अगले कुछ सालों में 5जी सेवाओं से संबंधित पहल (initiatives) में निवेश (invest) करने की योजना बनाई है.