scorecardresearch

Stocks in News: BHEL, Axis Bank, NHPC, Nykaa जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 28 सितंबर 2022 को फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 28 सितंबर 2022 को फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: BHEL, Axis Bank, NHPC, Nykaa जैसे शेयरों में रहेगा एक्‍शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 28 सितंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Mahindra CIE Automotive, BHEL, Axis Bank, NHPC, Power Grid Corporation of India, Nykaa, Torrent Pharmaceuticals, Future Lifestyle Fashions, Bharat Petroleum Corporation, GOCL Corporation, Motherson Sumi Wiring India, Supriya Lifescience, IFCI, SEPC जैसे शेयर शामिल हैं.

Mahindra CIE Automotive

Mahindra & Mahindra ने सहयोगी कंपनी Mahindra CIE Automotive में 82,42,444 शेयर या 2.173 फीसदी शेयरहोल्डिंग बेची है. बिक्री 285 रुपये प्रति शेयर के ग्रॉस प्राइस पर एक बल्‍क डील के माध्यम से हुई है. बिक्री के बाद महिंद्रा सीआईई में कंपनी की हिस्सेदारी 11.427 फीसदी से घटकर 9.254 फीसदी हो गई है.

BHEL

Advertisment

BHEL को NTPC से ताप विद्युत परियोजना स्थापित करने का ऑर्डर मिला है. कंपनी को एनटीपीसी से ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) के आधार पर 2x660 मेगावाट तालचर थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्टेज- III स्थापित करने का ऑर्डर मिला है.

Axis Bank

भारत का तीसरा सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक फेयरफैक्स बैक्‍ड गो डिजिट लाइफ इंश्योरेंस में 10 फीसदी से थोड़ा कम हिस्सेदारी हासिल करने के लिए लगभग 50-70 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. बैंक पहले से ही मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का प्रमोटर है.

NHPC

NHPC ने बताया कि कंपनी की निर्माणाधीन सुबनसिरी लोअर हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना में एक बिजली घर में आंशिक रूप से पानी भर गया था. हालांकि, पानी साफ करने और सफाई कार्यों के लिए कुछ समय को छोड़ दें तो परियोजना के चालू होने की शिड्यूल पर कोई असर नहीं है.

Power Grid Corporation of India

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने सीएफओ की नियुक्ति की है. कंपनी को मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) के रूप में निदेशक (फाइनेंस) जी रविशंकर की नियुक्ति के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गई है.

Nykaa

IIM अहमदाबाद ने कंज्‍यूमर टेक्‍नोलॉजी में रिसर्च चेयर स्थापित करने के लिए, Nykaa के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. चेयर की स्थापना 3 साल की प्रारंभिक अवधि के लिए की गई है और इसे IIMA एंडोमेंट फंड द्वारा सुविधा प्रदान की गई है.

Torrent Pharmaceuticals

Torrent Pharma क्यूरेटियो हेल्थकेयर का अधिग्रहण करेगी. कंपनी ने 2,000 करोड़ रुपये में क्यूरेटियो हेल्थकेयर का अधिग्रहण किया है, जिसकी 50 से अधिक ब्रॉन्‍ड के पोर्टफोलियो के साथ डरमेटोलॉजी में मजबूत उपस्थिति है.